Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Anupam Kher Property: अरबों की प्रॉपर्टी के राजा है अनुपम खेर, एक्ट्रेस विद्या बालन को करते है बेहद पसंद

Anupam Kher Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर 7 मार्च को 66 साल के हो जाएंगे। एक वेबसाइट के मुताबिक उनके पास अरबों में प्रॉपर्टी है।

Anupam Kher Property: अरबों की प्रॉपर्टी के राजा है अनुपम खेर, एक्ट्रेस विद्या बालन को करते है बेहद पसंद
X

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर 7 मार्च को 66 साल के हो जाएंगे। अनुपम खेर का 7 मार्च 1955 को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ। यही से उनकी शुरुआती पढ़ाई भी हुई। अनुपम खेर बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखा करते थे। इस सपने की शुरुआत उन्होंने फिल्म 'आगमन' से की। लकिन बतौर लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'सारांश' थी। सारांश के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। उस वक्त वो 28 साल के थे, लेकिन फिल्म में उन्होंने बूढ़े व्यक्ति का रोल निभाया था।

इसके बाद अनुपम खेर के पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन ही लग गई। अनुपम ने कई फिल्मों में काम किया। जिसमें राम-लखन, खतरनाक, क्रोध दिल हैं कि मानता नहीं, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कुछ कुछ होता है, सुर्यवंशम, कहो ना प्यार है, जोड़ी नंबर 1, तुमसा नहीं देखा, शर्त, आबरा का डाबरा, वीर-ज़ारा, विवाह, एम एस धोनी, जैसी फिल्मे शामिल है। अनुपम ने अपने फिल्मी करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्में की है। वे पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बैक टू बैक 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।

ये बात बेहद कम लोग जानते होंगे कि अनुपम ने टीवी में काम किया है। अनुपम ने टीवी में पहली बार 2001 में काम किया था। उन्होंने क्विज शो 'सवाल 10 करोड़ का' को होस्ट किया। लेकिन ये शो कुछ खास नहीं चला। इस शो के बाद भी वो कई शो लेकर आए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। जब भी अनुपम खेर से उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पूछा जाता है तो वो सिर्फ विद्या बालन का नाम लेते है। उन्हें विद्या बालन की एक्टिंग काफी पसंद है।

वहीं बात करें अगर अनुपम खेर की प्रॉपर्टी की, तो एक वेबसाइट के मुताबिक उनके पास अरबों में प्रॉपर्टी है। https://www.celebritynetworth.com/ के मानें तो, अनुपम खेर के पास 70 मिलियन डॉलर प्रॉपर्टी है यानि भारतीय रुपयों के मुताबिक, 5 अरब 12 करोड़ रुपयों की प्रॉपर्टी है।

और पढ़ें
Next Story