Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एबी आणि सीडीः अमिताभ की फिल्म का एक मई को डिजिटल प्रीमियर

फिल्म में विक्रम गोखले मुख्य भूमिक में हैं। फिल्म ऐसे वृद्ध चंद्रकांत देशपांडे (विक्रम गोखले) की कहानी है जो परिवार में क्रमशः अकेला पड़ गया है।

ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर रोने लगे अमिताभ बच्चन, ये था कारण
X
अमिताभ बच्चन

बीते मार्च में आए कोरोना संकट के कारण केवल कुछ दिनों लगने के बाद ही सिनेमाघरों से उतरने को मजबूर हुई अमिताभ बच्चन स्टारर मराठी फिल्म एबी आणि सीडी को अब आप घर बैठे मोबाइल या टेलीविजन स्क्रीन पर देख सकेंगे। अमेजन प्राइम एक मई को यह फिल्म अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने जा रहा है।

फिल्म में विक्रम गोखले मुख्य भूमिक में हैं। फिल्म ऐसे वृद्ध चंद्रकांत देशपांडे (विक्रम गोखले) की कहानी है जो परिवार में क्रमशः अकेला पड़ गया है।

उसे लगता है कि अब ईश्वर को उसे बुला लेना चाहिए। परंतु एक दिन उसकी जिंदगी अचानक करवट लेती है जब एक पत्र उसके घर पहुंचता है। यह बॉलीवुड के सुपर सितारे अमिताभ बच्चन की चिट्ठी है जिसमें लिखा है कि वह और चंद्रकांत देशपांडे बचपन में एक ही क्लास में पढ़ते थे।

उनकी मित्रता थी। इसके साथ ही चंद्रकांत देशपांड परिवार और आसपास के लोगों के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं। उनके 70वें जन्मदिन पर एक विशाल जलसे का आयोजन होता है मगर उन्हें याद नहीं कि अमिताभ और वह कभी साथ पढ़े हैं। ऐसे में क्या होगा आगे। यह आप फिल्म में देख सकते हैं। फिल्म का निर्देशन मिलिंद लेले ने किया है।

और पढ़ें
Next Story