चंदू चायवाला के घर आया नन्हा मेहमान, पिता बने चंदन प्रभाकर
इस बात की जानकारी चंदन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 31 March 2017 5:45 PM GMT
कपिल शर्मा के शो में चंदू चायवाला के किरदार से दर्शकों को हंसाने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर पिता हन गए हैं। इस बात की जानकारी चंदन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं। खुशी जाहिर करते हुए चंदन ने भगवान को धन्यवाद भी दिया है....
द कपिल शर्मा में भले विवाद चल रहा हो। पूरी टीम गायब है शो टीआरपी में नीचे उतर रहा है। लेकिन चंदन प्रभाकर के घर खुशी की किलकारी गूंद उठी है। चंदन एक बेटी के पिता बने हैं। चंदन ने पिता के बनने के बाद अपनी पत्नी नंदनी खन्ना को धन्यवाद दिया है।
ट्वीटर पर चंदन ने बच्चे के आने की खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि, यह कितनी खूबसूरत सुबह है। मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि मैं कितना खुश हूं। मैं यह खुशी पूरी दुनिया सके साथ बांटना चाहता हैं। मैं एक बेटी का पिता बन गया है। हां ये मेरी बार बनने की खुशी है। भगवान का बहुत बहुत धन्यवाद।
Trying to xpress my happiness in words...Thanx Nandani...lots of love n hugs. pic.twitter.com/zNBKG3KLDE
— Chandan Prabhakar (@haanjichandan) March 31, 2017
आपको बता दें कि चंदन एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। चंदन कपिल शर्मा के शो में चंदू चायवाले का किरदार निभाते हैं। अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले चंदन इस समय कपिल के साथ हुए झगड़े-विवाद के कारण शो से दूरी बनाए हुए हैं। अब देखना यह होगा कि कपिल चंदन को बाप बनने की कैसे बधाई देते हैं?
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story