''बदला'' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 : ''बदला'' का बॉक्स ऑफिस पर धांसू धमाल जारी, जानिए अब तक कितना रहा कलेक्शन
फिल्म ''बदला'' अपने पूरे दमखम के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यु और माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को पूरा फायदा मिल रहा है। जानिए फिल्म ''बदला'' अब तक कितने करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

'बदला' अपने पूरे दमखम के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। फिल्म 'बदला' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 36.34 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म लगातार दर्शकों को पसंद आ रही है। क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यु और माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को पूरा फायदा मिल रहा है। मर्डर, सस्पेंस और ड्रामा फिल्म 'बदला' मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन पर अच्छी भीड़ जुटा रही है ।
तरन आदर्श ने फिल्म की सफलता के लिए अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की शानदार एक्टिंग के साथ साथ डायरेक्टर सुजॉय घोष के बेमिसाल डायरेक्शन कड़ी को वजह बताया है । फिल्म बदला बॉक्स ऑफिस पर अब तक 36.34 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
अमिताभ बच्चन और तपसी पन्नू के संवाद फिल्म की असली जान हैं। फिल्म बदला के डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर 'सुजॉय घोष' ने फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों को धन्यवाद् दिया और कहा की दर्शकों का ऐसा प्यार उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। फिल्म ने रिलीज वाले दिन यानी शुक्रवार को 5.04 करोड़, शनिवार को 8.55 करोड़, रविवार को 9.61 करोड़, सोमवार को 3.75 करोड़ और मंगलवार को 3.85 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 36.34 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है.
रोजाना के आंकड़ों को देखते हुए फिल्म 'बदला' (Badla) ब्रहस्पति वार को करीब 3 से 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। कुल मिलाकर लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है और दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में और इजाफा देखने को मिल सकता है।फिल्म पहले सप्ताह में 37 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार आसानी से कर लेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Entertainment News Bollywod News Badla Box Office Collection Day 6 Amitabh bachchan Taapsee Pannu Taapsee Pannu movies amitabh bachchan movie sujoy ghosh taran adarsh box office collection box office collection day 6 bollywood movies एंटरटेनमेंट न्यूज़ बॉलीवुड न्यूज़ बिल्ला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू तापसी