अपने को-स्टार के स्टाइल पर फिदा थे, ये टॉप 5 बॉलीवुड स्टार
बॉलीवुड एक्टर्स हर नई फिल्म में नए को-एक्टर्स के साथ काम करते हैं, काफी समय साथ गुजारते हैं, लेकिन हर किसी से स्पेशल कनेक्शन नहीं फील करते हैं, न ही हर किसी से इंस्प्रेस होते हैं। जबकि कुछ को-एक्टर उनके दिल में उतर जाते हैं। बता रहे हैं कुछ जाने-माने बॉलीवुड एक्टर्स, किस को-एक्टर का अंदाज उनके मन को भा गया।

बॉलीवुड एक्टर्स हर नई फिल्म में नए को-एक्टर्स के साथ काम करते हैं, काफी समय साथ गुजारते हैं, लेकिन हर किसी से स्पेशल कनेक्शन नहीं फील करते हैं, न ही हर किसी से इंस्प्रेस होते हैं। जबकि कुछ को-एक्टर उनके दिल में उतर जाते हैं। बता रहे हैं कुछ जाने-माने बॉलीवुड एक्टर्स, किस को-एक्टर का अंदाज उनके मन को भा गया।
आमिर खान
मुझे जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ का बात करने का स्टाइल बहुत अच्छा लगता है। वह जब प्यार से बोलते हैं-'ए बिडू, क्या कर रेला है।' तो यह बात सुनकर बहुत अच्छा लगता है। मैं उनको कई सालों से देख रहा हूं कि लेकिन उनके बोलने के स्टाइल में कभी कोई फर्क नहीं आया। इसके अलावा उनकी जिंदादिली भी मुझे बहुत पसंद है। इंडस्ट्री में मैं ही नहीं, हर कोई उनको पसंद करता है। मैं तो कई बार सोचता हूं कि काश मैं उनकी तरह बिंदास बन पाता। मुझे उनके साथ बात करने में, वक्त बिताने में बहुत मजा आता है। हमने साथ में फिल्म 'रंगीला' की थी, उस वक्त भी जग्गू दादा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App