GST पर बनी फिल्म को लेकर भड़की भाजपा
कमल हबसन के मुताबिक मेरसल को पहले ही रिलीज के लिए सर्टिफिकेट मिल चुका है।

देश के जाने- माने तमिल अभिनेता कमल हसन ने एक बार फिर सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि देश में लागू हुए नोटबंदी और डि़जिटल इंड़िया की अलोचना करने वालो की आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए अगर अलोचकों की आवाज दबाई जाती हैं तो एक चमकते भारत का निर्माण करना अंभव है।
कमल हबसन के मुताबिक मेरसल को पहले ही रिलीज के लिए सर्टिफिकेट मिल चुका है और इसे फिर से सेंसर की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह की आलोचना तर्कसम्मत होनी चाहिए। वरना लोगो की आजादी पर हमला ही है।
Mersal was certified.Dont recensor it.Counter criticism with logicl response.Dont silence critics.India will shine when it spks:Kamal Haasan pic.twitter.com/VvXCB2rqQH
— ANI (@ANI) October 20, 2017
बता दें कि 'मेरसल' फिल्म में जीएसटी और डिजिटल इंडिया संबंधित कुछ सीन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आपत्ति जताई है। तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि जीएसटी और डिजिटल इंडिया के बारे में फिल्म में मौजूद सीन से लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है। ऐसा विजय की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया गया है।
वैसे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की आपत्ति के बाद प्रोड्यूसर फिल्म से सीन हटाने को राजी बताए जा रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App