Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शाहरुख की वजह से टली फुकरे 3 की रिलीज, विक्की की मूवी में भी बदलाव

Jawan Movie: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान फिल्म की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव हुआ है। शाहरुख की फिल्म की वजह से कई अन्य फिल्मों की रिलीज में भी बदलाव हुआ है।

bollywood movies fukrey 3 to vicky kaushal untitled film postponed due to shah rukh khan jawan movie
X
बॉलीवुड फिल्मों का पोस्टर।

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में जानकारी आई थी कि जवान (Jawan) की रिलीज को टाला जाएगा। इसके बाद मेकर्स ने भी मूवी की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इसी की बदौलत बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) के साल 2023 के रिलीज डेट कैलेंडर में भी फेरबदल किया गया है।

जवान फिल्म (Jawan Movie) के बारे में बता दें कि मेकर्स पहले फिल्म को 2 जून को रिलीज करने वाले थे। हालांकि, अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। मेकर्स के ऐलान के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब विक्की कौशल और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अनटाइटल फिल्म को जवान की पुरानी रिलीज डेट मिल गई है। इसके अलावा फुकरे 3 (Fukrey 3) की रिलीज डेट भी टाल दी गई है।

विक्की की फिल्म के नाम से कब उठेगा पर्दा

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जवान की नई रिलीज डेट की पुष्टि होने के बाद सारा और विक्की की अनटाइटल फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा किया है। उन्होंने विक्की और सारा की फोटो शेयर करते हुए बताया है कि उनकी अनटाइटल फिल्म के नाम की घोषणा 16 मई को एक्टर के जन्मदिन के मौके पर की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी लक्ष्मण उतेकर ने निभाई है और दिनेश विजान के प्रोडक्शन में फिल्म तैयार हुई है।

Also Read: जवान में डबल रोल निभाएंगे शाहरुख, स्टोरी होगी साउथ फिल्म से प्रेरित

फुकरे 3 फिल्म इस दिन होगी रिलीज

फुकरे 3 की रिलीज को लेकर भी तरण आदर्श ने अपडेट शेयर किया है। यह फिल्म अब नई तारीख पर रिलीज होगी। पहले फिल्म को जन्माष्टमी के मौके पर 7 सितंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक फिल्म अब 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। इस तरह से बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार्स की फिल्मों की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव हुआ है। पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान की जवान फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी आगामी फिल्म भी पठान की तरह प्रदर्शन कर पाएगी।

और पढ़ें
Sahil

Sahil

दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।


Next Story