Bollywood Movies 2019 : सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में, इसी महीने होंगी रिलीज
2018 में बॉलीवुड को मिली अपार सफलता के बाद अब बॉलीवुड में 2019 की शुरुआत ही धमाकेदार होगी क्योकि बॉक्स ऑफिस पर एक साथ एक ही महीने में 5 बडी़ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी।

2018 में बॉलीवुड (Bollywood) को मिली अपार सफलता के बाद अब बॉलीवुड में 2019 की शुरुआत ही धमाकेदार होगी क्योकि बॉक्स ऑफिस पर एक साथ एक ही महीने में 5 बडी़ फिल्में बॉक्स ऑफिस (Bollywood Movies 2019) पर रिलीज होंगी। जिनमें उरी, ठाकरे, चीट इंडिया आदि हैं। इन फिल्मों को देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड ने सच्ची घटनाओं पर फिल्में बनाई हैं।
1. सच्ची घटना पर आधारित फिल्म उरी होगी रिलीज
सबसे पहले 11 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही फिल्म 'उरी' भारत की पाक के खिलाख की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लोगों को बताएगी। कैसे भारतीय सेना ने उरी में कई भारतीय सैनिकों के शहीद का बदला पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक के द्वारा लिया। इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल लीड रोल में हैं।
आगे की स्लाइड्स में जानिए 2019 में कौन-कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर होंगी रिलीज......
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Bollywood Films Based on True Stories Bollywood Films Based on True Stories 2019 Films Based on True Stories सच्ची आधारित पर बॉलीवुड फिल्में Films Based on Real Incidents Film Uri The Accidental Prime Minister Bollywood Films Based on Real Incidents Manikarnika Thackeray Cheat India फिल्म उरी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइण मिनिस्टर फिल्म मणिकर्णिका �