Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bollywood Movies 2019 List : अक्षय से लेकर सलमान तक की ये बिग बजट फिल्में होंगी रिलीज

2019 की धमाकेदार शुरूआत बॉलिवुड की कई बड़ी फिल्मो के साथ होने जा रही है। 2019 में कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी।

Bollywood Movies 2019 List : अक्षय से लेकर सलमान तक की ये बिग बजट फिल्में होंगी रिलीज
X

Bollywood Movies 2019 List

बॉलीवुड के लिए साल 2019 का साल सबसे धमाकेदार रहेगा। साल 2019 में बॉलीवुड कई बड़ी फिल्मों का गवाह बनने वाला है। बता दें कि साल 2018 की बड़ी सक्सेस के बाद 2019 में कई बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी। 2019 की धमाकेदार शुरूआत बॉलिवुड की कई बड़ी फिल्मो के साथ होने जा रही है। 2019 में कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं और ऑडियंस भी सभी फिल्मो का बेस्ब्री से इंतज़ार कर रही है। सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर तक 2019 में बॉलीवुड में कई बिग बजट की फिल्में रिलीज होंगी। जैसे ब्रहमास्त्र, भारत, मणिकर्णिका, गलीबॉय, केसरी आदि।

1. भारत

2019 मे आने वाली फिल्म 'भारत' को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म की शूटिंग 23 जुलाई से शुरू हो चुकी है। पहले खबर आ रही थी कि इस फिल्म से देसी गर्ल अपनी वापसी करेंगी लेकिन अब वो ये रोल नही कर रही है। कटरीना कैफ लीड के रोल मे नज़र आएंगी इसके अलावा 'भारत' में एक्ट्रेस दिशा पटानी और तब्बू भी अहम रोल कर रही है।

फिल्म में कॅामेडियन सुनील ग्रोवर भी नज़र आने वाले है। सलमान संग निर्देशक अब्बास की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दबंग खान 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में अली के साथ काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म सलमान की अबतक की महंगी बजट फिल्मों में से होगी। इसे 200 करोड़ की लागत में बनाया जा रहा है। 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। ये फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' से प्रेरित है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story