महानायक अमिताभ बच्चन ने चुकाया 2100 से ज्यादा किसानों का कर्ज
बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) ने एक ऐसा काम किया है जिससे उन्होंने लाखों फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि अमिताभ ने बिहार(Bihar) के दो हजार से ज्यादा किसानों का लोन चुका दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए दी है।

बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) ने एक ऐसा काम किया है जिससे उन्होंने लाखों फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि अमिताभ ने बिहार(Bihar) के दो हजार से ज्यादा किसानों का लोन चुका दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए दी है।
उन्होंने लिखा कि वादे को पूरा किया गया है। बिहार के किसानों जिनका लोन बकाया था, उसमें से 2100 को चुना और ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट)(OTS) के साथ उनकी राशि का भुगतान किया। उनमें से कुछ लोगों को जनक (अमिताभ बच्चन का बंगला) पर बुलाया और श्वेता(Shweta) और अभिषेक(Abhishek) के हाथों से उन्हें यह व्यक्तिगत तौर पर दिया।
इससे पहले महानायक ने लिखा था कि उन लोगों के लिए गिफ्ट है जो लोन चुकाने में असमर्थ हैं। वे अब बिहार राज्य से होंगे। बता दें कि एसा पहली बार नहीं हुआ है जब अमिताभ ने किसानों की मदद की हो। बीते वर्ष उन्होंने उत्तर प्रदेश(Uttar pradesh) के एक हजार से भी ज्यादा किसानों का कर्जा चुकाया था। महानायक ने अपने ब्लॉग में यह भी लिखा कि एक और वादा पूरा करना है बहादुर जवान जिन्होंने देश के लिए पुलवामा(Pulwama) में अपनी जान कुर्बान कर दी, उनके परिवार और पत्नियों को आर्थिक मदद। सच्चे शहीद।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App