Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दबंग खान की फिल्मों से पहले ये फिल्में कर चुकी हैं ईद पर कमाल

साल 2009 में आई फिल्म वॉन्टेड से लेकर फिल्म भारत तक ईद के दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल दबंग खान का राज रहता है। ईद पर उनकी रिलीज फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं जिसमें दबंग, बजरंगी भाईजान, बॉडीगार्ड और सुल्तान सबसे ज्यादा कामयाब रही हैं।

दबंग खान की फिल्मों से पहले ये फिल्में कर चुकी हैं ईद पर कमाल
X

साल 2009 में आई फिल्म वॉन्टेड से लेकर फिल्म भारत तक ईद के दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल दबंग खान का राज रहता है। ईद पर उनकी रिलीज फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं जिसमें दबंग, बजरंगी भाईजान, बॉडीगार्ड और सुल्तान सबसे ज्यादा कामयाब रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान की फिल्मों से पहले बॉलीवुड की कौन सी फिल्में ईद पर कमाल करती थीं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे।

1. किडनैप और द्रोणा (2008)

संजय दत्त, इमरान खान, मिनिषा लांबा जैसे कलाकारों से भरपूर फिल्म किडनैप बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। वहीं अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द्रोणा भी बॉक्स ऑफिस पर पीट गई थी।

2. भूल भुलैया और लागा चुनरी में दाग (2007)

अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा अभिनेताओँ से भरी फिल्म भूल भुलैया बॉक्स ऑफिस पर हिट थी जबकि अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, जया बच्चन और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म लागा चुनरी में दाग एक फ्लॉप फिल्म थी।

3. डॉन: द चेज़ बिगिन्स अगेन और जान-ए-मान (2006)

शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन रामपाल स्टारर डॉन: द चेज़ बिगिन्स अमिताभ बच्चन की 1978 की फ़िल्म डॉन की रीमेक थी यह हीट साबित हुई थी वहीं अक्षय कुमार, सलमान खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म जान-ए-मन कुछ खास नहीं कर पाई थी।

4. गरम मसाला और क्योंकि (2005)

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम अभिनीत कॉमेडी फिल्म गरम मसाला और सलमान खान की फिल्म क्योंकि एक साथ आई थी लेकिन गरम मसाला के सामने क्योंकि नहीं टीक पाई थी।

5. वीर-ज़ारा (2004)

यश चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म वीर ज़ारा में शाहरुख खान, प्रीति ज़िंटा और रानी ने काम किया था। यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर थी।

6. कल हो ना हो (2003)

निखिल आडवाणी ने शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म कल हो न हो को 2003 में रिलीज़ किया। यह फिल्म तीनों सितारों की सबसे बड़ी और सबसे यादगार हिट में से एक है।

7. रिश्ते (2002)

अनिल कपूर, करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी की फिल्म रिश्ते 2002 में आई थी इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया था।

8. कभी खुशी कभी गम (2001)

करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी। शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान इस फिल्म के मुख्य किरदार थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story