Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्विमिंग पूल में नहा रहे थे लव कपल दिशा और टाइगर, पब्लिक ने वायरल की फोटो

टाइगर और दिशा की नई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

स्विमिंग पूल में नहा रहे थे लव कपल दिशा और टाइगर, पब्लिक ने वायरल की फोटो
X

बॉलीवुड के क्यूच कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों की जोड़ी एक फिल्म में भी साथ दिखाई देगी लेकिन इससे पहले ही दोनों को पब्लिक हर जगह स्पॉट करती रहती हैं।

अब हाल में दिशा और टाइगर साथ में स्विमिंग पूल में नहा रहे थे जिसकी तस्वीरें लोगों ने इस हद तक शेयर की हैं कि वो वायरल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें- साउथ चलीं दिशा पटानी, हाथ लगी 150 करोड़ की भव्य फिल्म

बॉलीवुड पार्टी, इवेंट और आउटिंग में अक्सर साथ नजर आने वाले टाइगर और दिशा की नई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
दिशा पटानी के साथ पूल में उतरे टाइगर, इन्सटा पर वायरल हुई PHOTO
कुछ दिन पहले ही बागी 2 की शूटिंग के लिए पुणे में मौजूद दिशा और टाइगर की इस फि‍ल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं।
टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर दिशा पटानी के साथ स्व‍िमिंग पूल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। टाइगर ने इन्हें बागी 2 की रैप अप शूट की तस्वीरें बताया है।
पूल में दिशा और टाइगर की इन तस्वीरों से नजर हटा पाना वाकई मुश्किल है। एक तरफ टाइगर इन फोटो में अपनी मसकुलर बॉडी दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ दिशा ब्लू बिकिनी पहने ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।
दिशा पटानी के साथ पूल में उतरे टाइगर, इन्सटा पर वायरल हुई PHOTO
दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशि‍प को लेकर लंबे समय से ये चर्चा रही है कि ये जोड़ी एक दूसरे को डेट कर रही है। यही नहीं कुछ दिन पहले कपन के अफेयर को लेकर ये खबरें भी आईं थीं कि टाइगर और दिशा लिव इन रिलेशनशि‍प में रहने वाले हैं।
टाइगर संग दिशा के लिव इन में रहने की खबरों ने तब तूल पकड़ा था जब दिशा ने बांद्रा में नया फ्लैट खरीदा था। अब जल्द ही दोनों बागी 2 में दिखेंगे जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story