इन बॉलीवुड सेलेब्स के लिए जब फिल्म का एक सीन बन गया ''बला की मुसीबत'', बयां किया दर्द
शूटिंग के दौरान शॉट देते समय स्टार्स को कई बार ऐसी डेंजर सिचुएशन का सामना करना पड़ जाता है, जो किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होती।

शूटिंग के दौरान शॉट देते समय स्टार्स को कई बार ऐसी डेंजर सिचुएशन का सामना करना पड़ जाता है, जो किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होती, इससे तकलीफ तो होती ही है, टेंशन भी बहुत होती है।
अमिताभ बच्चन
हम फिल्म स्टार्स के सामने शूटिंग के दौरान कई बार ऐसी दिक्कतें आ जाती हैं कि हम काफी परेशान हो जाते हैं। हमारा मानना है, ये परेशानियां कोई जानबूझ कर पैदा नहीं करता, यह तो हमारे काम का हिस्सा हैं।
जैसे कि एक बार मैंने फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के लिए आंखों में लेंस पहना था तो मुझे उससे ना सिर्फ इंफेक्शन हो गया था, बल्कि उस लेंस को मुझे निकालने में भी बहुत परेशानी हुई थी।
तब से आंखों में लेंस लगाने में इतना डर गया हूं कि उसके बाद मैंने किसी भी फिल्म में लेंस नहीं लगाया। इसी तरह ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के दौरान जब हम ठंडे इलाके में शूटिंग कर रहे थे।
उस वक्त एक तो हमें भारी-भरकम कॉस्ट्यूम पहनना होता था, ऊपर से वहां पर ऑक्सीजन का लेवल कम होता था, सांस लेने में तकलीफ होती थी। ऐसे में हमें वहां पर शॉट देने में बहुत तकलीफ होती थी। खैर, अब फिल्म रिलीज हो चुकी है, हम अपनी परेशानी भूल चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Amitabh Bachchan Alia Bhatt Deepika Padukone Salman Khan सलमान खान अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण Bollywood Celebs 2018 Bollywood Actress embarassing moment Bollywood Celebs Ebarassing Moment Bollywood Celebs Faces Difficulty during shot Bollywood Celebs struggles while shooting What are Some Dirty Secret of Bollywood Bollywood actress woth sharp features Bollywood actresses high cheekbones bollywood actress with thin hair Dusky Bollywood male Act