माधुरी से लेकर सलमान तक जब इन सेलेब्स ने होटल में जाकर कर दिया ये कांड, एक साथियों संग रंगे हाथों पकड़ी गई
बॉलीवुड सेलेब्स को कभी शूटिंग के दौरान बाहर होटल में रूकना पड़ता है। जिसके कारण वह खुद शरारते करने लगते हैं। आज हम बॉलीवुड के उन्हीं सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

X
आरती सक्सेनाCreated On: 15 Dec 2018 1:45 PM GMT
कपिल शर्मा
जब मैं किसी बड़े होटल में जाता हूं तो वहां के बाथरूम में मौजूद बड़े-बड़े तौलिए मुझे बहुत भाते हैं। इस तौलिए से पूरे बदन का पानी आसानी से पुछ जाता है। इस तौलिए से रगड़-रगड़ कर अपनी पीठ साफ करता हूं। जबकि घर पर मौजूद छोटे तौलिए से ऐसा नहीं हो पाता है।
View this post on InstagramA post shared by kapil sharma show2 (@kapil.sharma.show2) on
यही वजह है कि जब-तब मेरा दिल होटल के बड़े तौलियों पर आ जाता है लेकिन शरारफ यही कहती है कि तौलिया को साथ ले जाना, गलत है। ऐसा मैं कभी नहीं करूंगा। हां, जब होटल में होता हूं तो बाथरूम के बड़े तौलियों को खूब जमकर इस्तेमाल करता हूं।
आगे की स्लाइड्स में जानिए जब इन सेलेब्स ने होटल में की चोरी.....
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story