शादी के बाद इन दिग्गज अभिनेत्रियों ने एक्टिंग से हमेशा के लिए तौबा कर ली
फिल्मी दुनिया में माना जाता है कि शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है। वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने शादी के बाद भी काफी कामयाबी हासिल की। वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने शादी के बाद एक्टिंग बिल्कुल ही छोड़ दी और अपना सारा समय अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए दे दिया।

फिल्मी दुनिया में माना जाता है कि शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है। वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने शादी के बाद भी काफी कामयाबी हासिल की। वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने शादी के बाद एक्टिंग बिल्कुल ही छोड़ दी और अपना सारा समय अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए दे दिया। ऐसे में आज हम आपको कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने शादी के बाद एक्टिंग से तौबा कर ली। तो आइए जानते हैं इन एक्ट्रेस के बारे में।
असिन
फिल्म गजनी में नजर आईं असिन की एक्टिंग का हर कोई दीवाना था। इन्होंने कई हिट फिल्में की लेकिन साल 2016 में शादी करने के बाद इन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया।
जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया ने अपने करियर की शुरूआत साल 2003 में की थी। वहीं साल 2012 में रितेश देशमुख की पत्नी बनने के बाद जेनेलिया ने एक्टिंग से तौबा कर लिया।
सायरा बानो
60 के दशक में सुपरहिट एक्ट्रेस रही सायरा बानो ने अपने करियर की शुरूआत साल 1959 में की थी। उस समय हर कोई सायरा बानो का दीवाना था। 22 साल की उम्र में वे दिलीप कुमार से शादी के बंधन में बंध गई थीं। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
Also Read: जब जया बच्चन खुद को नहीं रोक पाई थीं और बिग बी के सामने ही रेखा को जड़ दिया था थप्पड़
सोनाली बेंद्रे
कई सुपरहिट फिल्में देने वाली सोनाली बेंद्रे ने शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया। इन्होंने बतौर एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरूआत साल 1994 में की थी।