एक्स ब्वॉयफ्रेंड से बढ़ी सुष्मिता की नजदीकियां, जानें रिश्ते का राज
Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच एक्ट्रेस को लगातार उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ देखा जा रहा है। चलिए जान लेते हैं दोनों के रिश्ते का राज।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन।
Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी लव लाइफ की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस एक बार फिर इंडस्ट्री में सक्रिय हो चुकी हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान सुष्मिता को अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ देखा गया था। दोनों को एक साथ देखने के बाद से ही हर किसी के मन में सवाल है कि क्या दोनों फिर से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। चलिए जान लेते हैं कि दोनों के रिलेशनशिप का क्या राज है।
ललित मोदी के साथ भी जुड़ा था एक्ट्रेस का नाम
सुष्मिता सेन बीते साल ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में आ गई थीं। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि एक्ट्रेस आखिर किस लिए अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ इवेंट में पहुंची। गौर करने की बात है कि हार्ट अटैक आने के बाद से ही सुष्मिता के साथ अक्सर रोहमन शॉल को देखा जाता है। जब सुष्मिता सेन ने ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था, तो प्रशंसकों ने एक्ट्रेस को खरी खोटी सुनाई थी। साथ ही, उनके फैसले को गलत भी बताया था।
Also Read: एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं सुष्मिता सेन, इस वजह से हुई ट्रोल
सुष्मिता और रोमान के बीच क्या चल रहा
फिलहाल फैंस के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्या सुष्मिता ने ललित का साथ छोड़कर फिर से अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को दिल दे दिया है। जी नहीं, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि सुष्मिता और रोमान शॉन ने मूव ऑन कर लिया है। अब दोनों अच्छे दोस्त हैं। रोहमन, सुष्मिता की बेटियों के भी काफी ज्यादा करीब हैं। सुष्मिता की सर्जरी के बाद तो अक्सर रोहमन उनके साथ नजर आते हैं।
सुष्मिता सेन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो सुष्मिता सेन अपने फिल्मी करियर को लेकर काफी सीरियस नजर आ रही हैं। इन दिनों फैंस उनकी अपकमिंग सीरीज आर्या 3 का इंताजर कर रहे हैं। एक्ट्रेस भी इसकी शूटिंग को लेकर बिजी चल रही हैं। इसके अलावा वह अपनी बेटी रेनी के करियर पर भी काफी ज्यादा ध्यान दे रही हैं।

Sahil
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।