Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सुष्मिता सेन ने जन्मदिन पर शेयर की एक कमाल की पोस्ट, उम्र के पड़ाव को लेकर कहा कुछ ऐसा

सुष्मिता सेन आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट लाइमलाइट में आ गई है। रिपोर्ट में पढ़े एक्ट्रेस की पोस्ट का मजेदार कैप्शन...

सुष्मिता सेन ने जन्मदिन पर शेयर की एक कमाल की पोस्ट, उम्र के पड़ाव को लेकर कहा कुछ ऐसा
X

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन

Sushmita Sen Birthday Special: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल हैं। फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में सुष्मिता का नाम शुमार है, जो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों का हिस्सा रही हैं। दरअसल, आज एक्ट्रेस अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। इस खास मौके पर उन्हे हर कोई बर्थडे विश कर रहा है। इस बीच उनकी एक पोस्ट ने फिर से सभी का ध्यान खींच लिया है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। इस बार सुष्मिता के साथ ललित मोदी पोस्ट में नजर नहीं आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस की पोस्ट में क्या खास है।

सुष्मिता ने शेयर की पोस्ट

सुष्मिता सेन चंद सालों में 50 की उम्र के पड़ाव को पार करने वाली हैं। बावजूद इसके वह आज भी यंग एक्ट्रेस को सुंदरता के मामले में मात देती हैं। उनकी अदाकारी के साथ ही खूबसूरती के दीवाने भी लाखों की संख्या में है। जन्मदिन के खास मौके पर सुष्मिता ने एक शेल्फी शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट को दर्शाया है। फोटो में एक्ट्रेस नीले रंग की ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक चश्मा भी पहना हुआ है।

लेकिन लाइमलाइट तो उनकी पोस्ट के कैप्शन ने लुट ली। दरअसल, कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 47 साल फाइनली! ये वो नंबर है, जो बीते 13 सालों से मेरा पीछा करता रहा है। मेरे जीवन में एक अविश्वसनीय नया साल आने वाला है। मैं काफी लंबे समय से यह बात जानती हूं। इसके आने की जानकारी देते हुए मैं बेहद रोमांचित फील कर रही हूं।'

सुष्मित की बेटी ने ऐसे किया बर्थडे विश

सोशल मीडिया पर यूं तो बी टाउन के दिग्गज सेलेब्स सुष्मित को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। मगर उनकी बेटी रेन सेन ने स्पेशल अंदाज में अपनी मां को बर्थडे विश किया है। अपनी बेटी की पोस्ट को खुद सुष्मिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। पोस्ट के बीचो-बीच रेन सेन ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मां।'



और पढ़ें
Sahil

Sahil

दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।


Next Story