Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

शिल्पा शेट्टी अपनी जिंदगी से ज्यादा जानिए किसे करती हैं प्यार

आप वक्त के साथ ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं, स्लिम-ट्रिम हो गई हैं, इसका क्या राज है?

पॉजिटिव थिंकिंग ही राज है। साथ ही सही डाइट का भी रोल है। ऐसा नहीं कि मैं बहुत स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती हूं। हफ्ते में एक बार अपनी मनपंसद चीजें जरूर खाती हूं। मुझे आइसक्रीम बहुत पसंद है, केक, रसगुल्ला भी पसंद है। मैं अपने मन को नहीं मारती हूं। हां, एक्सरसाइज और योगा के रूटीन को हमेशा फॉलो करती हूं। इस तरह फिट रहती हूं और जब हम फिट रहते हैं, तो चेहरे पर भी ग्लो अपने आप नजर आता है।

और पढ़ें
Next Story