स्वरा भास्कर ने अलीगढ़ मामले में किया ट्विट, यूजर्स बोले अब 'प्लेकार्ड' नहीं उठाएगी क्या..?
स्वरा भास्कर ने ट्विट करते हुए लिखा कि बस अभी रूस से लौटी हूं। सोशल मीडिया से भी ब्रेक लिया था। अलीगढ़ की खबर सच में भयानक है 2 साल की बच्ची की नृशंस हत्या के लिए हत्यारों को दंडित किया जाना चाहिए और एक मिसाल सेट की जानी चाहिए ताकि इस तरह के अपराध को दोहराया ना जाए, मेरी सहानुभूति परिवार के साथ है।

5 जून को अलीगढ़ के टप्पल में दो साल की मासूम बच्ची के मर्डर केस के मामले में आरोपियों को सजा सुनाई गई थी। तीन आरोपियों को उम्र कैद और 3 को 5 साल की सजा सुनाई गई है। इस हत्याकांड के बाद से ही बॉलीवुड जगत के सितारे बच्ची के समर्थन में ट्विट कर रहे हैं।
हाल ही में सोनम कपूर ने भी ट्विट किया था और उन्हे खूब ट्रोल किया गया था। इस बार स्वरा भास्कर ने ट्विट किया है और यूजर्स उन्हें जम कर ट्रोल कर रहे हैं। स्वरा कुछ दिन के लिए देश से बाहर गईं थी भारत लौटने के बाद उन्होंने इस मामले पर ट्विट किया है।
स्वरा भास्कर ने ट्विट करते हुए लिखा कि बस अभी रूस से लौटी हूं। सोशल मीडिया से भी ब्रेक लिया था। अलीगढ़ की खबर सच में भयानक है 2 साल की बच्ची की नृशंस हत्या के लिए हत्यारों को दंडित किया जाना चाहिए और एक मिसाल सेट की जानी चाहिए ताकि इस तरह के अपराध को दोहराया ना जाए, मेरी सहानुभूति परिवार के साथ है।
Just back Frm #Russia after a break. Including social media break! Aligarh news truly horrifying- brutal murder of 2yr old #TwinkleSharma, devastating! Killers must be punished, a precedent set so that such a crime NEVER repeated. My solidarity, sympathy & support to the family.
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 10, 2019
इस ट्विट के बाद यूजर्स ने स्वरा ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने स्वरा के ट्विट पर रिप्लाई दिया कि यहां भी एक्टिंग? रूस में इंटरनेट काम नहीं कर रहा था क्या। वहीं दूसरे ने स्वरा को ट्रोल किया और लिखा कि अब प्लेकार्ड नहीं उठाएगी क्या, हाइपोक्राइट। बता दें कि स्वरा पहले भी अपने ट्विट के कारण ट्रोल हो चुकी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App