इस नए फोटोशूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं सारा अली खान, एक ने किया शादी के लिए प्रपोज
केदारनाथ(Kedarnath) और सिंबा(Simba) जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाली एक्ट्रेस और सैफ अली खान(Saif ali khan) की बेटी सारा अली खान(Sara ali khan) इन दिनों अपने एक फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। सारा ने यह फोटोशूट एक जूलरी कंपनी के लिए कराया है।

केदारनाथ(Kedarnath) और सिंबा(Simba) जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाली एक्ट्रेस और सैफ अली खान(Saif ali khan) की बेटी सारा अली खान(Sara ali khan) इन दिनों अपने एक फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। सारा ने यह फोटोशूट एक जूलरी कंपनी के लिए कराया है। इस फोटो में सारा ने गोल्ड जूलरी और लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है। सारा की इस फोटो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है एक यूजर ने तो शादी का प्रपोजल भी दे डाला।
View this post on InstagramI'll take the cake with the cherry on top 🎂🍰🍒🍓🌹💋🐞💄🎈 @tbz1864
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
सारा इस लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सारा कई दिनों से कार्तिक आर्यन(Kartik aryan) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चे में हैं। दोनो इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' में भी साथ नजर आएंगे।बीते दिनों सारा अली खान और कार्तिक को एक साथ ईद मनाते भी देखा गया था। कार्तिक ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें दोनो साथ नजर आ रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App