रेस 3 में ऐसे दर्शकों के होश उड़ाएंगी जैकलीन फर्नीडिंस
रेस 3 में सलमान खान और जैकलीन फर्नाडिंस एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Dec 2017 12:08 PM GMT
बॉलीवुड में इन दिनों एक फिल्म की काफी चर्चा हैं उस फिल्म का नाम हैं रेस 3। यह रेस फ्रेंचाईजी का तीसरा पार्ट हैं। इससे पहले इस फिल्म के दो भाग बन चुके हैं।
रेस 3 में सलमान खान और जैकलीन फर्नाडिंस एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे। रिपोर्टस पर गौर करें तो फिल्म में जैकलीन के लिए एक खास रोल होगा।
सलमान के लिए करेंगी पोल डांस-
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म में जैकलीन पोल डांस करती नजर आएंगी, और यह डांस सलमान खान के सामने होगा। इसके लिए एक खास गाना भी तैयार किया गया है। यह एक आइटम नंबर होगा।
दर्शको के उड़ेंगे होश-
बताया जा रहा है कि इस गाने को स्पेशल बनाने के लिए जैकलीन काफी मेहनत कर रही हैं। जल्द ही इस गाने की शुटिंग शुरू होगी जिसमें जैकलीन के साथ सलमान खान भी होंगें।
आपको बता दें कि जैकलीम पोल डांस करने में काफी माहिर हैं, लेकिन फिर भी वह इस गाने को शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। ऐसे में फिल्म देखने के बाद दर्शकों के होश उड़ना तो तय हैं।
बता दें कि इससे पहले भी जैकलीन, सलमान के साथ उनकी फिल्म किक में नजर आ चुकी हैं। रेस 3 को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहें हैं। फिल्म में सलमान और जैकलीन के अलावा बॉबी देओल, डेजी शाह जैसे स्टार्स भीनजर आएंगे।
यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story