अभिनेता से नेता बने इन सितारों का कैसा रहा राजनितिक सफर, कोई रहा सफल तो कोई असफल
सुनील दत्त के पुत्र और एक्टर संजय दत्त ने राजनीति में अपना हाथ आजमाया था। संजय दत्त ने साल 2009 में समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की थी। संजय ने लखनऊ से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, मगर संजय दत्त के राजनीति में पैर जमाने के अरमान पर सुप्रीम कोर्ट ने पानी फेर दिया था। सुप्रीम कोर्ट संजय दत्त का चुनावी पर्चा रद्द कर दिया था और संजय इलेक्शन नहीं लड़ पाए थे।
हालाँकि संजय दत्त ने समाजवादी पार्टी के लिए स्टार कैम्पेनर की तरह प्रचार किया था। उसके बाद संजय दत्त ने सक्रिय राजनीति को अलविदा कह दिया था। अब संजय दत्त केवल अपनी बहन प्रिया दत्त के लिए चुनाव प्रचार करते देखे जानते हैं।
Next Story