अभिनेता से नेता बने इन सितारों का कैसा रहा राजनितिक सफर, कोई रहा सफल तो कोई असफल
रामानंद सागर की ही सुपरहिट सीरियल 'रामायण' में सीता का रोल निभाकर चर्चा में आईं दीपिका चिखालिया को राजनीति में अपनी धार्मिक छवि का खूब फायदा मिला। चुनाव प्रचार के दौरान उनकी सीता माता की इमेज के बूते पर खूब भीड़ जुटाई जाती थी।
दीपिका की जबरदस्त लोकप्रियता ने उन्हें साल 1991 में BJP के टिकट पर गुजरात के बड़ौदा से सांसद बना दिया। सांसद बन जाने के बावजूद भी दीपिका राजनीति में कोई खास मुकाम नहीं बना पाई।
Next Story