Baaghi 3 : फिल्म बागी-3 का हिस्सा होंगे रितेश देशमुख
टाइगर श्रॉफ(Tiger shroff) की फिल्म बागी(Baaghi) और बागी 2(Baaghi 2) हिट रही थी। इसी फिल्म ने टाइगर के करियर को नई पहचान दी थी। फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनने को तैयार है और इसी फिल्म से जुड़ी एक खबर आ रही है। खबरों की मानें तो अभिनेता रितेश देशमुख(Ritesh deshmukh) इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। रितेश इस फिल्म में टाइगर के भाई की भूमिका निभा सकते हैं।

टाइगर श्रॉफ(Tiger shroff) की फिल्म बागी(Baaghi) और बागी 2(Baaghi 2) हिट रही थी। इसी फिल्म ने टाइगर के करियर को नई पहचान दी थी। फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनने को तैयार है और इसी फिल्म से जुड़ी एक खबर आ रही है। खबरों की मानें तो अभिनेता रितेश देशमुख(Ritesh deshmukh) इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। रितेश इस फिल्म में टाइगर के भाई की भूमिका निभा सकते हैं।
IT'S OFFICIAL... Riteish Deshmukh joins #Baaghi3... Stars Tiger Shroff and Shraddha Kapoor... Directed by Ahmed Khan... #Baaghi3 is Riteish's sixth film with producer Sajid Nadiadwala.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2019
फिल्म के प्रोड्युसर साजिद नाडियाडवाला(Saajid nadiadwala) ने एक बातचीत में बताया कि रितेश मेरी हाउसफुल फ्रैंचाइज का शुरू से हिस्सा रहे हैं और बागी के साथ भी जुड़ रहे हैं। हे बेबी और हाउसफुल के चार इंस्टॉलमेंट्स के बाद मेरे साथ रितेश की बागी 3 छठी फिल्म होगी। हमारे बीच अच्छा संबंध है और उनकी 2014 में आई मराठी ऐक्शन फिल्म लाल भारी को लिखना मेरे लिए खुशी की बात थी।
रितेश मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां में काम कर रहे हैं इस फिल्म में सिद्धार्थ मलहोत्रा(Siddharth malhotra) भी होंगे। यह दोनो फिल्म एक विलन(Ek villian) में भी साथ काम कर चुके हैं। बता दें कि फिल्म बागी 3(Baaghi 3) की शूटिंग अगस्त में शुरू हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App