Bollywood Actor: ऋषि कपूर को मुंबई के अस्पताल में करवाया गया भर्ती, अचानक खराब हुई तबियत
Bollywood Actor: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की अचानक बुधवार देर रात तबियत खराब हो गई। जिस वजह से उन्हें मुबंई (Mumbai) के एचएन रिलायंस फाउंडेशन (H N Reliance Hospital) हॉस्पिटल में एडमिट करवया गया है। इस बात की जानकारी उनके भाई रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने दी है।

Bollywood Actor: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की अचानक बुधवार देर रात तबियत खराब हो गई। जिस वजह से उन्हें मुबंई (Mumbai) के एचएन रिलायंस फाउंडेशन (H N Reliance Hospital) हॉस्पिटल में एडमिट करवया गया है। इस बात की जानकारी उनके भाई रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने दी है। रणधीर कपूर ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल ऋषि की हालत काफी गंभीर है, लेकिन स्टेबल है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऋषि के साथ उनकी पत्नी नीतू सिंह (Neetu Singh) हैं।
कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा
बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर को चेस्ट इंफेक्श, बुखार है। इसके साथ ही उन्हें सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा। फिलहाल ऋषि के इलाज दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर कर रहे हैं।
महाराष्ट्र सरकार ऋषि कपूर को स्पेशल पास भी जारी किया
कुछ दिन पहले भी ऋषि की तबियत खराब हुई थी। जिसकते चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। तबियत में सुधार आने के बाद 4 घंटे बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन के कारण ऋषि कपूर को स्पेशल पास भी जारी किया था।
साल 2018 में ऋषि के कैंसर हुआ था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में ऋषि के कैंसर हुआ था। जिसका इलाज करवाने के लिए वे अमेरिका चले गए थे। वहीं इस मुश्किल भरे समय में नीतू ने उनका साथ नहीं छोड़ा और पूरा वक्त वो उनके साथ अमेरिका में ही रहीं। तकरीबन एक साल तक इलाज चलने के बाद ऋषि पिछले साल सितंबर में इंडिया लौटे थे।