Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी आएंगे एक साथ नजर

शूटआउट एट वडाला, शूटआउट एट लोखंडवाला और काबिल जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर संजय गुप्ता जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म 1980 और 1990 के दशक के बीच बॉम्बे की मुंबई बनने की कहानी है।

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी आएंगे एक साथ नजर
X

शूटआउट एट वडाला, शूटआउट एट लोखंडवाला और काबिल जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर संजय गुप्ता(sanjay gupta) जॉन अब्राहम(john abraham)और इमरान हाशमी(imran hashmi) को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म 1980 और 1990 के दशक के बीच बांबे की मुंबई बनने की कहानी है।

इस फिल्म में मुंबई में आए तमाम बदलाव को दिखाया जाएगा। यह पहली फिल्म होगी जब इमरान और जॉन साथ काम करेंगे।संजय ने कहा कि जॉन के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म होगी और मैं इमरान के साथ काम करने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं। मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता हूं।

बता दें कि संजय इस फिल्म को भूषण कुमार के साथ मिलकर को - प्रोड्यूस भी करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हो सकती है। जॉन इस वक्त अनीस बज़्मी की फिल्म पागलपंती की शूटिंग में व्यस्त हैं और इमरान अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे में काम कर रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story