Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Birthday Special : सिद्धार्थ मल्होत्रा से ही नहीं इन एक्टर्स से भी जुड़ चुका है Kiara Advani का नाम, जानें कौन हैं वो ?

फिल्म 'फगली' (Fugly) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कियारा आडवानी (Kiara Advani) आज 29 साल की होने जा रही हैं। कियारा (Kiara Advani) एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। खबरों की मानें तो कियारा फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)को डेट कर रही हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कियारा का नाम किसी अभिनेता के साथ जोड़ा गया है। आज उनके जन्मदिन पर हम बात करेंगे उन एक्टर्स के बारे में जिनके साथ कियारा के रोमांस की खबरें आईं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा से नहीं इन एक्टर्स से भी जुड़ चुका है Kiara Advani का नाम, जानें कौन हैं वो ?
X

कियारा आडवानी (फोटो: सोशल मीडिया)

Happy Birthday Kiara Advani : फिल्म 'फगली' (Fugly) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कियारा आडवानी (Kiara Advani) आज 29 साल की होने जा रही हैं। कियारा (Kiara Advani) एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। खबरों की मानें तो कियारा फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को डेट कर रही हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कियारा का नाम किसी अभिनेता के साथ जोड़ा गया है। आज उनके जन्मदिन पर हम बात करेंगे उन एक्टर्स के बारे में जिनके साथ कियारा के रोमांस की खबरें आईं।

कियारा आडवानी का नाम पहले 2014 में आई 'फगली' फिल्म के कोस्टार मोहित मारवा से भी जुड़ चुका है, मोहित और कियारा की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड करते थे। बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई। कहा जाता है कि मोहित मारवा ने कियारा से इसलिए ब्रेकअप कर लिया था क्योंकि वह किसी ओर को डेट करना चाहते थे। इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वो दोनों ही जानते हैं।

मोहित से ब्रेकअप के बाद कियारा का नाम 'मशीन' फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्टर मुस्तफा (Mustafa Burmawalla) से जुड़ने की भी अफवाहें उड़ी। दोनों के रिलेशन ने काफी सुर्खियां बंटोरी। यही नहीं कियारा का नाम बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन से भी जुड़ चुका है। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया। अफवाहें थी कि वरुण ध्वन और कियारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं था। उस समय वरुण ध्वन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को डेट कर रहे थें, जो अब उनकी पत्नी है।

वहीं अब बात सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की करें तो दोनों ने अपने रिश्तें को अभी सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि दोनों को कई बार क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट किया गया है। दोनों की फिल्म 'शेरशाह' 12 अगस्त को रिलीज होगी।


और पढ़ें
Next Story