Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Birthday Special : बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले फुटबॉल की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी हैं ये एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन के साथ एड में किया था काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) 5 अगस्त को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं। जेनेलिया (Genelia) बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले स्टेट लेवल एथलीट, रेसर और एक नेशनल लेवल फुटबॉल की खिलाड़ी रह चुकी हैं।

Birthday Special : बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले फुटबॉल की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी हैं ये एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन के साथ...
X

जेनेलिया डिसूजा (फोटो: सोशल मीडिया)

Happy Birthday Genelia : बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) 5 अगस्त को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं। जेनेलिया (Genelia) बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले स्टेट लेवल एथलीट, रेसर और एक नेशनल लेवल फुटबॉल की खिलाड़ी रह चुकी हैं। यह आपको पढ़ने में भले ही अटपटा लगे मगर यह सच है। ये ही नहीं जेनेलिया डिसूजा का नाम भी यूनिक है, क्योंकि वह उनके माता-पिता के नाम से बना है। उनका निक नेम जीनू है।


जानकारी के मुताबिक, जेनेलिया ने अपना पहला मॉडलिंग असाइनमेंट 15 साल की उम्र में किया था। यही नहीं जेनेलिया को पार्कर पेन के एड के लिए भी चुना गया था, जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ होना था। यह विज्ञापन उनके एग्जाम से दो दिन पहले ही शूट होना था जो उन्हें अगले दिन ही करना था। शुरू में उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि अगले दिन उनका एग्जाम था, लेकिन डायरेक्टर ने जेनेलिया को विज्ञापन सूट करने के लिए मना लिया था। इस एड के बाद उन्हें काफी सफलता मिली।

जेनेलिया के बॉलीवुड में डेब्यू की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'तुझे मेरी कसम' (Tujhe Meri Kasam)से की थी। इस फिल्म में वह एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)के साथ नजर आईं थी। फिल्म में उन्होंने अंजलि (Anjali) का किरदार निभाया था।

इस फिल्म के लिए उन्हें स्टार स्क्रीन अवार्ड फॉर मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर फिमेल के लिए नॉमिनेट किया गया था। जेनेलिया और रितेश देशमुख ने 3 फरवरी 2012 को शादी रचा ली थी। दोनों अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं।


और पढ़ें
Next Story