बिग बॉस सीजन 7 में कुशाल टंडन और गौहर खान के सबसे विवादित क्षण
कुशाल टंडन बुधवार सुबह चर्चित टीवी रियलिटी शो `बिग बॉस-साथ 7` से बेदखल हो गए थे।

X
haribhoomi.comCreated On: 20 Dec 2013 12:00 AM GMT
मुंबई. टीवी अभिनेता कुशाल टंडन बुधवार सुबह चर्चित टीवी रियलिटी शो `बिग बॉस-साथ 7` से बेदखल हो गए थे। इस सप्ताह घर से बेदखल किए जाने के लिए गौहर खान और एजाज खान के साथ कुशाल का नाम आया था, लेकिन सप्ताह के बीच में घर से उनकी बेदखली सबको चौंका गई। पिछले सप्ताह कुशाल ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता के कारण उन्हें लाखों वोट मिलते हैं, लेकिन उन्हें पिता का सहयोग भी नहीं बचा सका।
मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान के प्रति प्रेमपूर्ण भावनाएं रखने वाले अभिनेता कुशाल टंडन उनके समक्ष टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस साथ-7' में सभी ने देखी हैं। हालांकि, यह प्रस्ताव शो में दिए जाने वाले काम का ही हिस्सा होगा। यह जोड़ा शो में अच्छे और बुरे समय में एक-दूसरे के प्रति प्रेमपूर्ण संबंध रखने की वजह से सुर्खियों में आ गया है।
गौरतलब है कि बिग बॉस, 15 सितंबर से प्रसारित होना शुरू हुआ था। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 14 हस्तियां हैं। अब शो में बची हस्तियों में हैं गौहर, एजाज, संग्राम सिंह, एंडी, अरमान कोहली व तनिशा मुखर्जी।
नीचे की स्लाइड्स में देखिए कुशाल और गौहर खान के सबसे विवादित क्षण
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story