Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिग बॉस घर में हुई स्विमिंग पूल पार्टी, बेशर्मी से नाचे पुनीश और बंदगी

पानी में उतरते ही अर्शी का हॉट अवतार भी देखने को मिला।

बिग बॉस घर में हुई स्विमिंग पूल पार्टी,  बेशर्मी से नाचे पुनीश और बंदगी
X

बिग बॉस के सीजन 11 में प्रतिभागियों ने उधम मचाया हुआ है। इस बार शो में स्विमिंग पूल डांस चल रहा है। ऐसे मौके पर बिग बॉस कपल मजे ले रहे हैं।

बिग बॉस के घर में चारों तरफ मस्ती का माहौल छाया हुआ है। पूल पार्टी में कंटेस्टेंट एक -दूसरे के साथ मस्ती का आनंद लिया है।

वहीं अब बिग बॉस ने माहौल को थोड़ा ठंडा करने के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया। इसके चलते घर के सारे सदस्य ‘पानी वाली डांस’ करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखे। ये एक्साइटमेंट कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर देखी जा सकती थी।

घर में सारे पुरूष फुल टु फन में बिजी थे तो वहीं पार्टी में बंदगी, बेनाफ्शा, हिना और अर्शी काफी हाइलाइट हुए। बेनाफ्शा ने इस दौरान ब्लू कलर का टू-पीस पहना, वहीं हिना स्विमिंग कॉस्ट्यूम में नजर आई।

इसके अलावा बंदगी ने बिकिनी पहनी। इस दौरान पार्टी में अर्शी रानी कलर की साड़ी और ब्लैक ब्लाउज पहन कर आईं। वहीं पानी में उतरते ही अर्शी का हॉट अवतार भी देखने को मिला।

अर्शी, हिना, बंदगी और बेनाफ्शा ने मिलकर खूब‘पानी वाला डांस’ सॉन्ग पर डांस किया। इधर, पानी में बंदगी और पुनीश आपस में खूब एंज्वॉय करते दिखे। इतना ही नहीं पुनीश ने तो बंदगी को गोद में ही उठा लिया।

वहीं बेनाफ्शा और प्रियांक भी एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिखाई दिए। यह वीडियो बिग बॉस के ऑफीशियल अकाउंट पर अपलोड किया गया है। फिलहाल इस वीडियो में शिल्पा शिंदे को छोड़ कर घर के बाकी सारे सदस्य दिखाई दे रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story