Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Bigg Boss OTT: एक लंबी लड़ाई के बाद राकेश बापट ने शमिता शेट्टी को Kiss ऑफर की, ऐसा दिखा एक्ट्रेस का रिएक्शन

वूट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल फिलहाल में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पहले तो 'बिग बॉस ओटीटी' के कनेंक्शन एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और एक्टर राकेश बापट एक-दूसरे से लड़ रहे होते हैं। इसके बाद फिर राकेश को शमिता पर प्यार आ जाता है तो वह उन्हें गले लगा लेते हैं। इतना ही नहीं राकेश एक्ट्रेस को किस भी ऑफर करते हैं जिसके बाद शमिता का रिएक्शन देखने लायक होता है।

Bigg Boss OTT: एक लंबी लड़ाई के बाद राकेश बापट ने शमिता शेट्टी को Kiss ऑफर की, ऐसा दिखा एक्ट्रेस का रिएक्शन
X

डिजीटल चैनल 'वूट' (Voot) पर इस समय बड़ा ही धमाल मचा हुआ है। वूट पर इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) टेलीकास्ट हो रहा है। शो से हर रोज बड़े ही मजेदार वीडियोज़़ सामने आते रहते हैं। कभी कंटेस्टेंट्स की आपस में लड़ाई हो रही होती है तो कभी घर के सदस्य आपस में प्यार बरसाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर से आयी नई वीडियो में भी दरअसल ऐसा ही कुछ सामने आया है।

वूट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल फिलहाल में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पहले तो शो के कनेंक्शन एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) एक- दूसरे से लड़ रहे होते हैं। इसके बाद फिर राकेश को शमिता पर प्यार आ जाता है तो वह उन्हे गले लगा लेते हैं। इतना ही नहीं राकेश एक्ट्रेस को किस भी ऑफर करते है जिसके बाद शमिता का रिएक्शन देखने लायक होता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "शमिता का फिर से हुआ मेंटल ब्रेकडाउन! क्या शमिता हैंडल नहीं कर पा रही है गेम का प्रेशर?" इस वीडियो को देखकर लगता है कि आज के एपिसोड को देखकर दर्शकों को खूब मज़ा आने वाला है।

आपको बता दें कि शमिता और राकेश की 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर से कई वीडियोज़ सामने आयी हैं। कई वीडियोज़ में दोनों का रूठना- मनाना देखने को मिला है। शो में कभी इन दोनों का एक- दूसरे के लिए बेशुमार प्यार देखने को मिलता है तो कभी दोनों एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं। इससे पहले इन दोनों की शो से एक वीडियो सामने आयी थी जिसमें शमिता- राकेश को नॉमिनेशन से बचाने के लिए अपनी चिठ्ठी फाड़ देती है। शो को देखकर तो ऐसा लगता है कि दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है। लेकिन इस बात में कितना सच है ये तो आनें वाला वक्त हीव बताएगा। तब तक आप लोग चाहें तो इन कहानियों का मजा ले सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story