Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने साथ में बिताई रात, ये रहा दोनों की रिलेशनशिप कंफर्म होने का सबूत!

हाल फिलहाल में शमिता शेट्टी ने राकेश बापट के साथ हसीन शाम बितायी है। इस कपल की फोटोज़ सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई हैं। इसके अलावा राकेश और शमिता ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ शेयर किया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों अपने रिलेशनशिप का ऐलान कर रहें हों।

शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने साथ में बिताई रात, ये रहा दोनों की रिलेशनशिप कंफर्म होने का सबूत!
X

बॉलावुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) शो के दौरान दोनो के रोमांस की खबरें काफी वायरल हुई थी। शो में दोनों की प्यार और लड़ाई के किस्से काफी मशहूर हुए। शो के दौरान दर्शकों को कई बार दोनों की नजदीकियां देखनें को भी मिली। अब 'बिग बॉस ओटीटी' की इस जो़ड़ी को घर से बाहर भी एक साथ रोमांटिक शाम बिताते देखा गया। इसके साथ ही राकेश औक शमिता दोनों ने एक जैसी स्टोरी शेयर की है।

हाल फिलहाल में शमिता शेट्टी ने राकेश बापट के साथ हसीन शाम बितायी है। इस कपल की फोटोज़ सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई हैं। इसके अलावा राकेश और शमिता ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ शेयर किया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों अपने रिलेशनशिप का ऐलान कर रहें हों। शमिता और राकेश दोनों ही ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें एक कपल कस कर एक- दूसरे का हाथ थामें हुए नजर आ रहें हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए दोनों ने इस पर "शारा" लिखा हुआ है। इसके अलावा राकेश ने इस पर लिखा है, "तुम और मै।" राकेश की स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर के शमिता ने अपनी स्टोरी पर सेम पोस्ट शेयर किया है।


बता दें कि शो में दोनों से जब उनके रिलेशन के बारें में पूछा गया तो शमिता ने कहा था कि उनके दिल में राकेश के लिए फीलिंग्स हैं। वहीं राकेश ने भी एक एपिसोड के दौरान शमिता से आई लव यू कह कर के अपने प्यार का इज़हार किया था। वहीं शो से बाहर आकर एक मीडिया को दिए गए अपने इंटरव्यू में राकेश ने ये बात मानी थी कि उनका और शमिता का रिलेशन दोस्ती से कुछ ज्यादा है। वहीं रिलेशनशिप में आनें के सवाल पर राकेश ने कहा था कि वह फिलहाल धीरे- धीरे इसे बढ़ाना चाहते हैं।

और पढ़ें
Next Story