एजाज खान की एंट्री से गुस्साए कुशाल टंडन ने छोड़ा खतरों के खिलाड़ी!
गौहर खान को लेकर एजाज खान और कुशाल टंडन के बीच इससे पहले बिग बॉस में भी लड़ाई हो चुकी है।

X
haribhoomi.comCreated On: 21 Feb 2014 12:00 AM GMT
मुंबई/केपटाउन. टीवी पर आने जा रहे शो खतरों के खिलाड़ी में भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन होने वाला है। एडवेंचर के साथ ही इसमें आपको रोमांस भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल शो की शूटिंग केपटाउन में चल रही है और खबर है कि शो में एजाज खान की एंट्री से गुस्साए कुशाल टंडन ने शो छोड़ दिया है। कुशाल और एजाज की दुश्मनी जगजाहिर है। कुछ समय पहले बिग बॉस में ये दोनों सितारे गौहर खान के लिए कई बार भिड़ते देखे गए थे।
कुशाल के शो छोड़ने के बारे में एजाज खान ने कहा है कि उन्हें देखकर कुशाल और गौहर को खुशी नहीं हुई। एजाज के मुताबिक या तो वे दोनों उनसे डर रहे हैं या नफरत करते हैं। गौहर भी एजाज को देखकर शो छोड़ने का मन बना रही थीं। लेकिन एजाज को इसमें से किसी की भी परवाह नहीं है। एजाज का कहना है कि नफरत करने वाले बहुत हैं लेकिन दुनिया प्यार करने वालों की वजह से चलती है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में जानिए गौहर के पीछे नहीं पड़े हैं एजाज और कौन-कौन स्टार नजर आएंगे इस खतरनाक शो में-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story