Bigg Boss फेम श्रीजिता डे की शादी डेट आउट, इस दिन विदेशी मंगेतर संग लेगी सात फेरे
बिग बॉस फेम श्रीजिता डे (Sreejita De) की शादी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। श्रीजिता बीते चार साल से अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं। आखिरकार अब एक्ट्रेस अपने प्यार को शादी का नाम देने जा रही हैं।

श्रीजिता डे अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ।
Sreejita De Wedding Date: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की पॉपुलैरिटी का फायदा कंटेस्टेंट्स को भी मिलता है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के ज्यादातर कंटेस्टेंट की पहचान लोगों के बीच कायम हो चुकी है। टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) की लोकप्रियता भी सलमान के शो के बाद काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट का हिस्सा रहती है। श्रीजिता अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने विदेशी मंगेतर संग प्यारी फोटोज शेयर करती हैं। इस बीच अब उनकी शादी को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीजिता डे और माइकल ब्लोम-पप 1 जुलाई को शादी करने वाले हैं। बताते चलें कि दोनों बीते चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आखिरकार अब कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो श्रीजिता-माइकल की शादी दो बार होगी। पहले दोनों ईसाई रस्मों के हिसाब से शादी करेंगे। फिर ये जोड़ी बंगाली ट्रेडिशन के मुताबिक भी शादी करेगी।
शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगी श्रीजिता
श्रीजिता डे शादी के तुरंत बाद एक वेब सीरीज के लिए शूटिंग भी शुरू करेंगी। इसी वजह से बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस कुछ समय के लिए अपने हनीमून प्लान (Sreejita De Honeymoon Plan) को भी टालने वाली हैं। दरअसल, श्रीजिता ओटीटी प्लेटफॉर्म की एक रोमांटिक सीरीज में नजर आएंगी। इसकी अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है।
Also Read: बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान करेंगे होस्ट, इस जगह स्ट्रीम होगा शो
श्रीजिता डे के टीवी शोज
श्रीजिता डे के टीवी शोज की बात करें तो वह उतरन, नजर, पिया रंगरेज जैसे कई पॉपुलर सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इसके अलाव उन्हें पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भी देखा गया है। यह अलग बात है कि श्रीजिता पहले ही सप्ताह में शो से बाहर हो गई थी, लेकिन उन्हें एक बार फिर इसका हिस्सा बनने का मौका मिला था।