Bigg Boss 15: इस दिन सलमान खान लेकर आ रहे हैं बिग बॉस का नया सीजन, जानें शो के बारे में सारी जानकारी
टेलीविजन का सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' अपने नए सीजन के साथ कलर्स टीवी पर एक बार फिर से धूम मचाने वाला है। सलमान खान बहुत जल्द ही इस शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले है। 18 सितंबर को 'बिग बॉस ओटीटी' का फिनाले टेलिकास्ट हुआ था। ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे थे। 'बिग बॉस ओटीटी' के अंत के साथ ही इस शो का सीजन 15 शुरु होने वाला है.....

टेलीविजन का सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 15) अपने नए सीजन के साथ कलर्स टीवी पर एक बार फिर से धूम मचाने वाला है। सलमान खान बहुत जल्द ही इस शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले है। पिछले काफी समय से 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) वूट पर चल रहा था। 18 सितंबर को 'बिग बॉस ओटीटी' का फिनाले टेलिकास्ट हुआ था। ओटीटी को करण जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे थे। 'बिग बॉस ओटीटी' के अंत के साथ ही इस शो का सीजन 15 शुरु होने वाला है। इसकी घोषणा शो के मेकर्स ने कर दी है। सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो शेयर करके प्रीमियर एपिसोड की डेट की जानकारी दे दी गयी है।
कलर्स टीवी पर और इसके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो के साथ ही शो की प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है। वीडियो में सलमान को जंगल में बैठा हुआ दिखाया गया है। इसके साथ ही इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी दिया गया है। कैप्शन में लिखा है, "हर सीज़न में होता है एक नया ट्विस्ट! #BiggBoss का ये सीज़न भी लाएगा सदस्यों के लिए नई- नई समस्याएं! सफर होगा उनका, मगर एंटरटेनमेंट हमारा! तो क्या रैडी हैं आप, #BB15 की प्रीमियर नाइट के लिए? 2nd अक्टूबर, शनि- रवि रात 9:30 और सोमवार से शुक्रवार रात 10:30, सिर्फ #Colors पर।" यहां देखिए शो का प्रोमो वीडियो.....
इस वीडियो में जहां सलमान खान (Salman Khan) नजर आ रहे हैं वही बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) की आवाज़ सुनाई दे रही है। इस प्रोमो वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार का 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का सीजन 15 कंटेस्टेंट के लिए काफी समस्याओं से भरा होनें वाला है। इस बार का 'बिग बॉस ओटीटी' काफी इंटरेस्टिंग रहा है। शो में काफी ट्विस्ट एंड टर्न दिखायी दिए थे। शो में लड़ाई- झगड़ा और प्यार सभी कुछ देखने को मिला था। वहीं 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार घर में ओटीटी से 2 कंटेस्टेंट शामिल होंगे।