Bigg Boss 12: तिलमिलाए श्रीसंत ने दूसरे दिन ही ने पठान सिस्टर्स की परवरिश पर उठाए सवाल, मिला करारा जवाब
साल के सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 12 का आगाज हो चुका है। शो के 2 एपिसोड ऑन-एयर हो चुके हैं। इसी बीच श्रीसंत ने जयपुर की पठान सिस्टर्स पर बड़ा हमला बोला है।

साल के सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 12 का आगाज हो चुका है। शो के 2 एपिसोड ऑन-एयर हो चुके हैं। दर्शकों को फिर से वहीं मसाला देखने और सुनने को मिल रहा है।
बता दें कि कल ऑन-एयर हुए बिग बॉस में पूर्व क्रिकेटर एस-श्रीसंत ने जयपुर की पठान सिस्टर्स पर उनकी सही से परवरिश न होने का आरोप लगाया। कल के एपिसोड में श्री.संत खुद मार खा गए।
View this post on InstagramA post shared by Bigg Boss 12 💙 (@biggboss_khabri) on
दरअसल, कल श्रीसंत अपनी विरोधी जोड़ी के बारे में कोई भी नेगेटिव और पॉजिटिव बातें नहीं बता पाए। जिससे शो का पहला टास्क ही अधूरा रह गया। इसके बाद श्रीसंत की पठान सिस्टर्स के साथ बहस हो गई।
View this post on InstagramA post shared by Bigg Boss 12 💙 (@biggboss_khabri) on
इस बहस में श्रीसंत ने पठान सिस्टर्स की परवरिश पर सवाल खड़े किए। जिससे ये मुद्दा और भी गर्मा गया। लेकिन अब देखना यह होगा कि श्रीसंत आगे आने वाले टास्क के लिए कौन-सी रणनिति अपनाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App