शर्मसार हुआ बिग बॉस का घर, बिहारी बबूआ पर बरसे जूते-चप्पल, फिर थूकने पर मचा बवाल, सुरभि बनी कैप्टन
बिग बॉस में इस बार जमकर विवाद हुआ। कल ऑन-एयर हुए एपिसोड में बिग बॉस में बिहारी बाबू पर जमकर जूते-चप्पल बरसे। जिसके बाद घर में बवाल मच गया।

बिग बॉस दोबारा से फिर अपनी पहली वाली चाल में वापस आ गया है। कल हुए एक टास्क ने लोगों के दिलों में फिर से बिग बॉस देखने की ललक पैदा कर दी है। कल बिग बॉस में जूते का व़र तेज हो गया।
बता दें कि यह वॉर मेघा और दीपक दोनों के बीच हुआ था। इस वॉर में मेघा ने कल दीपक पर जूते-चप्पलों की बरसात की। मेघा अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाई और उन्होंने दीपक पर थूक दिया।
#BiggBoss12 ke ghar se aayi hai Breaking News, pata chala hai ki @meghadhade ne maara #DeepakThakur ko joote se! Dekhiye ye saara karnaama aaj raat 9 baje. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/zU3pfKZf3P
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2018
बता दें कि कल सुरभि और दीपक को एक टास्क दिया गया जिसमें दोनों को घर के हर कंटेस्टेंट से सवाल पूछने थे। इसी टास्क में दीपक ने मेघा से ऐसा सवाल पूछा और वह इसी पर भड़क गईं।
इससे पहले के एपिसोड में हमने देखा कि मेघा दीपक को चप्पलों से मारती हुईं नजर आ रही हैं। वह सिर्फ एक ट्रेलर था लेकिन कल इसकी पूरी फिल्म दिखाई गई थी।
इससे पहले के एपिसोड में बिग बॉस मे हर कंटेस्टेंट को सांप का टास्क दिया गया था। जिसमें घर के सभी सदस्यों को दो टीम में बांट दिया गया। इसी टास्क के दौरान रोहित ने अपनी टीम के साथ गद्दारी कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App