Bigg Boss 11: बिग बॉस के चारों फाइनलिस्टों के साथ आज रात घर में धमाल मचाएंगे सलमान खान, देखें वीडियो
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 11 खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में बिग बॉस के घर में फिनाले के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस अपने खत्म होने की कगार पर हैं। ऐसे में बिग बॉस के घर के भीतर फिनाले के जश्न की तैयारी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि शिल्पा, हिना विकास, पुनीश और लव आज रात अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
सलमान देंगे बड़ा सरप्राइज-
आपको बता दें कि बॉलीवुड मेगा स्टार सलमान खान अपने फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज देंगे। दरअसल सलमान खा3न ने बिग बॉस 11 के लिए एक खास परफॉर्मेंस की तैयारी की है।
वीडियो हुआ वायरल-
दरअसल कलर्स चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है के सुपरहिट गाने स्वैग पर स्वागत पर दमदार डांस करते हुए दिख रहे हैं।
'Swag se Swagat' kijiye @BeingSalmanKhan aur hamare top 4 finalists ka! Don't forget to catch them, tonight at 9 PM in the super-enetertaining #BB11Finale! pic.twitter.com/5q6Z9jJzlm
— COLORS (@ColorsTV) January 14, 2018
चारों फाइनलिस्टों के साथ करेंगे डांस-
सलमान खान के इस परफॉर्मेंस की सबसे मजेदार बात यह होगी कि वह बिग बॉस के चारों फाइनलिस्ट शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा के साथ डांस करते हुए दिखेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App