Bigg Boss 11: विकास गुप्ता ने चली ये बड़ी चाल, फूट-फूट कर रोने लगी हिना खान
टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस में हर रोज कुछ न कुछ नया होता रहता है। शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक सीक्रेट टास्क देखनें को मिलेगा।

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस में हर रोज कुछ न कुछ नया होता रहता है। जैसै कि आप सब जानते है कि इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क खत्म हो चुका ह।
लेकिन बिग बॉस ने खेल को मजेदार बनाने के लिए घर के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता को एक टास्क दिया है।
बिग बॉस ने दिया सीक्रेट टास्क-
बिग बॉस ने विकास गुप्ता को सीक्रेट टास्क देते हुए कहा, 'ये वक्त है जब लोग क्रिसमस और नए साल की खुशियां मनाते हैं। ऐसे वक्त में आप लोगों को मन की बात सुने बिना यहां रहना पड़ रहा है।'
बिग बॉस ने विकास से आगे कहा इस घर में ऐसे ही कुछ नहीं मिलता है यहां सब कुछ आपको कमाना पड़ता है। इसलिये बिग बॉस आपको एक सीक्रेट टास्क दे रहे हैं।
बिग बॉस ने ने विकास से कहा समय-समय पर आपको कुछ काम दिए जाएंगे। अगर आप उन सभी काम को पूरा करने में कामयाब हो जाते है तो बिग बॉस की तरफ से आपको पार्टी दी जाएगी।
विकास को करना था ये काम-
विकास को इस टास्क में सबसे पहले आकाश को कालकोठरी की सजा से बचाना था लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके।
इसके बाद विकास को किसी एक घरवालें को चोर साबित करना था विकास गुप्ता इस मामले में आकाश ददलानी को निशाने पर लिया और उन पर काफी चुराने का आरोप लगाया था।
सबसे आखिर में विकास गुप्ता को किसी एक कंटेस्टेंट को रूलाना था। इस बार विकास गुप्ता ने अपनी सबसे बड़ी दुश्मन हिना खान को निशाने पर लिया।
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे का बड़ा खुलासा, बताया इस बार कौन होगा घर से बेघर
फूट-फूट कर रोई हिना खान-
दरअसल सीक्रेट टास्क के दौरान विकास गुप्ता से कहा गया कि उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को रूलाना है।
विकास गुप्ता ने अपने मास्टरमाइंड दिमाग का इस्तेमाल करते हुए हिना खान और लव त्यागी के सामने रोने का चैलेज रखा।
विकास गुप्ता की बात न मानते हुए पहले तो हिना ने न रोने की एक्टिंग की लेकिन कुछ ही देर बाद वह फूट-फूट कर रोने लगी।
शुक्रवार को आने वाला एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। आज बिग बॉस के घर में काफी सारे मजेदार टास्क देखनें को मिलेंगे साथ ही साथ खूब हंगामा भी होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App