बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने किया आकाश के साथ लिप-लॉक, वीडियो हुआ वायरल
शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में बिग बॉस के घर में दर्शकों को खूब सारा हंगामा देखने को मिलेगा। दरअसल बिग बॉ़स के घर में एक कंटेस्टेंट ने आकाश डडलानी के किस कर लिया है।

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस में इस हफ्तें दर्शकों को ढ़ेर सारा हंगामा देखने को मिल रहा हैं। शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में आपको कुछ ऐसा देखनें को मिलेगा जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं।
विकास ने आकाश को किया किस-
शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बिग बॉस विकास, अर्शी और आकाश को कालकोठरी की सजा सुनाते हैं।
जेल के अंदर जाते ही आकाश, विकास को गधा बोलकर चिढ़ाना शुरू कर देते हैं। फिर बात इतनी आगे बढ़ जाती हैं कि दोनों में धक्कामुक्की शुरू हो जाती है।
इसी दौरान विकास गुप्ता कुछ ऐसा कर बैठते है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल विकास गुप्ता, आकाश को किस कर लेते हैं।
#Vikas kissed #Akash on the lips,
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 21, 2017
Thats why Akash push him away!
That's self defense!#BB11 #BiggBoss11 pic.twitter.com/afFkbTmAXz
आकाश ने की थी प्लानिंग-
जेल में जाने से पहले ही आकाश डडलानी ने ये प्लानिंग की थी कि वो विकास और अर्शी को चैन से रहने नहीं देंगे।
आकाश जेल में जाते ही विकास से भिड़ जाते हैं जिस पर विकास अपना आपा खो बैठते हैं और आकाश को जमीन पर गिरा देतें हैं।
आपको बता दें कि इस हफ्तें आपको बिग बॉ़स के घर में काफी सारा हंगामा देखने को मिलेगा। खबर तो यह भी है कि सलमान वीकेंड के वार पर घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App