Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे का बड़ा खुलासा, बताया इस बार कौन होगा घर से बेघर
शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के घर में एक बड़ा खुलासा किया है। शिल्पा ने कहा है कि इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा।

टेलीविजन का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। ऐसे में बिग बॉस के घर में हर रोज नए-नए ट्विस्ट देखनें को मिल रहे हैं।
अभी कुछ दिनों पहलें सभी कंटेस्टेंटो के घरवालों की बिग बॉस के पड़ोसी घर में एंट्री हुई है। ऐसे में बिग बॉस के रियल घर से ज्यादा पड़ोसी घर में हंगामा देखनें को मिल रहा है।
प्रियांक हो सकते है घर से बेघर-
बिहाइंड द सीन के वीडियो में शिल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा उस कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए दिखाई देते हैं जो इस हफ्तें घर से बाहर हो जाएगा।
आपको बता दें कि इस हफ्तें घर से बेघर होने के लिए लव और प्रियांक नॉमिनेट हुए है। शिल्पा शिंदे के मुताबिक इन दोनों में जो कंटेस्टेंट टॉप 4 में रहने के लायक नहीं हैं वह कोई और नही बल्कि प्रियांक शर्मा है।
शिल्पा को ये लगता है लव को बाहर काफी लोग पसंद कर रहे है और उसे उसका फायदा जरूर मिलेगा।
Well Done @BiggBoss @ColorsTV @EndemolShineIND for making a fool out of us all these months. Done with this scripted show. #biggboss #biggboss11 #FixedWinnerShilpa #BB11 #shilpashinde #vikasgupta
— RS (lostgirl) (@Rsehgs) December 27, 2017
pic.twitter.com/pw5tPSC58Y
दर्शक है नाराज-
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शो की मजूबत कंटेस्टेंट अर्शी खान घर से बेघर हो गई थी। जिसको लेकर दर्शकों में काफी नाराजगी है।
दर्शकों ने बिग बॉस पर यह इल्जाम लगाते हुए कहा था कि यह शो स्क्रिप्टेड हैं और इसमें पहले से ही तय है कि कौन इस शो का विनर बनेगा।
यह भी पढ़ेंः शिल्पा शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद राजू श्रीवास्तव ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा था
जैसा कि बिग बॉस अब अपने अंतिम हफ्तों में पहुंच चुका है तो अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार का खिताब किसके सर पर सजता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App