Bigg Boss 11: सलमान ने इस एक्ट्रेस को सिखाया ''सेक्स'' का पाठ, सबके उड़े होश
बिग बॉस सीजन 11 में सलमान खान ने घरवालों के सामने इस एक्ट्रेस की लगाई ऐसी क्लास, मुह से एक शब्द नहीं निकला।

कलर्स टीवी के लोकप्रिय रीएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के ग्यारहवें सीज़न के दूसरे ‘वीकेंड का वार’ एपीसोड में सलमान खान के सामने घरवालों को कटघरे में खड़ा किया गया और उन पर कई तरह के इल्ज़ाम लगाए गए। साथ ही इन इल्ज़ामों की सफाई भी देने को कहा।
सलमान खान ‘बिग बॉस’ के घरवालों से पूरे सप्ताह का लेखा-जौखा लेने पहुंचे। एपीसोड की शुरुआत में ‘जल्लाद’ को सलमान ने स्टेज पर बुलाया। फिर सलमान ने कहा कि इन दिनों घर में ‘फुटेज’ शब्द काफी सुनाई दे रहा है।
उन्होंने शिल्पा की तुलना श्रीदेवी से करते हुए कहा कि खुद को चांदनी वाली श्रीदेवी समझ कर आई थी, लेकिन ‘सदमा’ की श्रीदेवी बन कर रह गई हैं।
सलमान ने बाकी के घरवालों में से हिना को ‘मदर इंडिया’ का इल्ज़ाम लगाया। वहीं विकास गुप्ता, जो ‘जा बेटा जी ले अपनी ज़िंदगी’ वाले डायलॉग पर यक़ीन करते हैं।
विकास गुप्ता, अर्शी खान और शिल्पा पर लगे आरोपों को सुनने के बाद सलमान ने ज्योति कुमारी पर तंज सकते हुए पूछा वंश आगे बढ़ता है...? जिसका जवाब ज्योति ने सिर हिलाकर हाँ में दिया।
इसे भी पढ़ें: सपना चौधरी को इस हरियाणवी डांसर ने दी मात, 61 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं ये वीडियो
सलमान ने ज्योति से कहा कि दुनिया अब चेंज हो रही है, एक 'मेट्रो सेशन' होता है जिसमे लड़कियां अपने आपको एकदम टिप टॉप रखती हैं, फिर एक होते हैं 'हेट्रो सेक्सुअल' जिनको अपोसिट सेक्स की के पार्टनर पसंद होते हैं।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 11: सब्यसाची ने छाती ठोक के कही ये बाद, हिना ने दी पप्पी- वीडियो हुआ वायरल
सलमान यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि एक होते हैं 'होमो सेक्सुअल' जिनको सेम अपने जेंडर के लोग पसंद होते हैं। वंश उनका भी बढ़ता है क्योंकि वो बच्चे अडॉप (गोद लेना) कर लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 11: विकास गुप्ता ने निकली खुन्नस, सपना, हिना और अर्शी को भेजा जेल, जमकर हुई बहस
सलमान ने आगे कहा कि फिर एक होते हैं 'बायो सेक्सुअल' इसका मतलब बाइयों (कामवाली) के पीछे नहीं पड़ते। सलमान ने आगे कहा कि इस जेंडर के लोग दोनों तरफ रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 11: आकाश ने बाथरूम में इस एक्ट्रेस से की जबरदस्त गंदी हरकत, वीडियो वायरल
बता दें कि सलमान खान ने ज्योति को ये 'सेक्स एजुकेशन' की क्लास इसलिए दी क्योंकि पिछले एपिसोड में ज्योति ने विकास गुप्ता से पूछा था कि 'होमोसेक्सुअल' के लोगों कैसे अपने वंश को आगे बढ़ा सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- bigg boss 11 bigg boss 11 full edition salman khan jyoti kumari salman khan give sex education to jyoti kumari jyoti kumar mms salman jyoti viral video bigg boss 11 highlights bigg boss news in hindi vikas guptaबिग बॉस 11 सलमान खान सेक्स एजुकेशन ज्योति कुमारी विकास गुप्ता बायो सेक्सुअल होमो सेक्सुअल