Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, शिल्पा होंगी बेघर!
शिल्पा शिंदे ने विकास पर पर्सनल कमेंट किए थे.

बिग बॉस के घर में हर साल की तरह इस साल भी रोज नए नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. घर में जहाँ एक तरफ बंदगी और पुनीश के प्यार के किस्से चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच तीखी तकरार का दौर जारी है.
बिग बॉस सीजन ग्यारह के तैंतीस वे एपीसोड में जेल मे बंद विकास गुप्ता को शिल्पा शिंदे इतना परेशान कर देती है कि विकास गुप्ता जेल तोड़कर बाहर निकल आते हैं और घर से बाहर छलांग लगाने की कोशिश करते हैं. जिसमें विकास गुप्ता विफल हो जाते हैं.
बिग बॉस विकास गुप्ता अर्शी खान और महजबीन की जेल की अवधि समाप्त कर देते हैं. वहीं बिग बॉस के आदेश के बाद घर के सदस्यों से कैप्टन सी के टास्क के लिए तीन दावेदारों को चुनने के लिए कहा जाता है.
घर के सभी सदस्य पुनीश हितेन और बैन के नाम पर सहमति जताते हैं और इसके बाद तीनों तीनों को एक टास्क दिया जाता है जिसमें इन्हें साइकिल पर बैठाया जाता है.
टास्क के दौरान तीनों सदस्यों को रेड लाइट पर रुक कर पानी पीना होता है और ग्रीन लाइट पर चलना होता है. लेकिन पुनीश बीच में ही टॉयलेट कर देते हैं जबकि बेन टास्क को बीच में छोड़कर चली जाती हैं.
अब ये टास्क हितेन और पुनिश के बीच में जारी रहेगा. वही वीकेंड के वार में सलमान खान विकास गुप्ता और शिल्पा शिंडे के बीच की तकरार को खत्म कर देंगे.
इसके साथ सलमान खान ये भी तय कर देंगे कि इन दोनों सदस्यों में से घर में कौन रहेगा. मीडिया के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान शिल्पा शिंदे को घर से बेघर कर सकते हैं.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App