Bigg Boss 11: आकाश ने फिर पार की सारी हदें, हितेन ने पहनी साड़ी, वीडियो हुआ वायरल
बुधवार को आने वाले एपिसोड में हितेन तेजवानी साड़ी पहने हुए दिखाई देंगे।

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में आज रात को कुछ ऐसा देखनें को मिलेगा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
दरअसल बुधवार को आने वाले एपिसोड में टीम हिना, टीम शिल्पा पर अपना गुस्सा उतारेंगी और उन्हें बेइज्जत करने की कोशिश करेंगी।
हालांकि ऐसा नहीं हैं कि बुधवार को आने वाले एपिसोड में दर्शकों को सिर्फ हंगामा देखने को मिलेगा बल्कि बुधवार के एपिसोड में काफी हंसने का मौका मिलेगा।
क्या होगा टास्क-
जैसा कि आप सबको पता है कि सभी घरलवाले इस समय बीबी लैब में कर्मचारियों की भूमिका अदा कर रहें हैं। इस पूरे टास्क में सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा गया हैं।
इस टास्क के दौरान दोनों टीमों को अपनी विरोधी टीम के कर्मचारियों के चेहरे पर मानवीय भाव को लाना होगा। जो टीम सबसे ज्यादा प्वांइट इकट्ठा करेगी वह इस टास्क की विजेता होगी।
हितेन-आकाश लगाएंगे जोर-
इस टास्क में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हितेन और आकाश पूरी दमखम के साथ मैदान में उतरेंगे। इसी दौरान कुछ ऐसा होगा कि हर कोई दंग रह जाएगा।
दरअसल होगा ये कि आकाश डडलानी जहां रोबोट्स को हंसाने के लिए अपने कपड़े उतार देंगे वहीं हितेन साड़ी पहने हुए दिखाई देंगे।
Woah! @tentej has an exciting plan to make the robots laugh! #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/IlrCcmprSa
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 13, 2017
हंसाने में रहेंगे नाकामयाब-
द खबरी ने एक वीडियो पोस्ट किया हैं जिसमें हम देख सकते हैं कि आकाश डडलानी और हितेन टीम शिल्पा को हंसाने में नाकामयाब रहेंगे।
हैरत की बात तो यह है कि दोनों के इतने प्रयासों के बावजूद भी कोई रोबोट हंसते हुए दिखाई नहीं देगा।
इन सब बातों से आप भी ये अंदाजा लगा सकते हैं कि बुधवार को आने वाला यह एपिसोड कितना एंटरटेनिंग रहने वाला हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App