Bigg Boss 11: इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट होगा बिग बॉस से बाहर, नाम जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
बिग बॉस सीजन 11 में इस हफ्ते ये कंटेस्टेट घर से बेघर हो जाएगा। चौंकाने वाली बात यह है कि शो के मजबूत खिलाड़ी होने के बावजूद इन्हें सबसे कम वोट मिले हैं।

बिग बॉस सीजन 11 में हर हफ्ते कुछ ऐसा होता है जो हर किसी को चौंका देता हैं। जैसा कि आप सबको पता है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए हितेन, शिल्पा, लव और प्रियांक को नॉमिनेट किया गया हैं।
जैसा कि वीकेंड का वार अब कुछ ही दिनों की दूरी पर हैं, तो हर कोई ये अंदाजा लगा रहा हैं कि इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा। लेकिन इस बार जो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है उसका नाम सुनकर आप जरूर चौंक जाएंगे।
द खबरी ने किया पोस्ट-
दरअसल द खबरी नाम के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया हैं। जिसमें ये बताया गया हैं कि शिल्पा, हितेन,लव और प्रियांक मे से किस को कितने वोट मिले हैं।
इस पोस्ट के अनुसार शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं उसके बाद लव और प्रियांक का नंबर आता हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि शो के मजबूत खिलाड़ी होने के बावजूद हितेन को सबसे कम वोट मिले हैं। ऐसे में हितेन घर से बाहर हो सकते हैं।
Shocking Voting trend #BB11
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 12, 2017
1 Shilpa
2 luv
3 Priyank
4 Hiten
Hiten is least vote gainer till now
While priyank at no 3 with little difference
LUV at no 2 😮
Shilpa leading with huge Margin
But makerz will decide who'll go home this week
हो सकता है ट्विस्ट-
इन सब बातों में एक ट्विस्ट भी निकल कर आ रहा हैं। भले ही हितेन के सबसे कम वोट मिले हो लेकिन इस हफ्ते घर से कौन बेघर होगा इसका निर्णय शो के मेकर्स करेंगे। हालांकि अभी भी कुछ कहना गलत होगा।
यह भी पढ़ेंः बिग बॉस के इन दो कंटेस्टेंट को शिल्पा शिंदे के लिए खतरा मानती हैं उनकी मां
काफी चौंकाने वाली हैं खबर-
यह बात काफी चौकाने वाली हैं कि हितेन को सबसे कम वोट मिल रहे हैं, जबकि हितेन शो की शुरूआत से ही काफी मजबूत खिलाड़ी रहे हैं। अगर हितेन इस हफ्तें घर से बेघर होते हैं तो उनके फैंस के लिए ये काफी बड़ा झटका होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App