Bigg Boss 11: सब्यसाची ने छाती ठोक के कही ये बाद, हिना ने दी पप्पी- वीडियो हुआ वायरल
सब्यसाची बार बार छाती पीटकर रो रहे थे और कह रहे थे कि मैंने अमरुद नहीं चुराया।

बिग बॉस सीजन 11 के घर में सब्यसाची ने जमकर ड्रामा किया। सब्यसाची किचन में खाना बना रहे थे तभी वह बार बार कुक्कर की सिटी बजा रहे थे। उसी दौरान उन्हें मजाक सुझा और वह पास में बैठे कप्तान विकास, हितेन और हिना खान के पास आ गए।
सब्यसाची कहने लगे आप ही बताओ मेरी गलती क्या है, मैंने अमरुद नहीं चुराया अभी तक। सब्यसाची ने हितेन की और इशारा करते हुए कहा कि अगर तुम्हरा पपीता कच्चा निकला तो इसमें मेरी क्या गलती। सब्यसाची बार बार छाती पीटकर यही कहते रहे।
वहीं हिना भी इस ड्रामे में शामिल हो गई और सब्यसाची को पप्पी देते हुए कहती है कि तुम्हर पपीता गन्दा निकला तो मैं क्या करूं। हितेन बीच में ही बोलने लगते हैं कि वो पपीता मेरा नहीं था। सब्यसाची कहते हैं कि बच्चे स्कूल से भूखे आये तो मैं क्या करूं...?
बाद में सब्यसाची अर्शी से मजे लेने के लिए उनके पास जाता है और कहता है कि तुम बदसूरत हो, तुम्हे इस कुक्कर की भाप से थेरेपी लेनी चाहिए। बहरहाल ये ड्रामा लगातार चलता रहा है, वोट (VOOT) का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App