Video: बिग बॉस में हिना खान का बवाल- साउथ हीरोइनें हिलाती हैं थुलथुल पेट
हिना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हिना खान बिग बॅास घर में अपनी बहू इमेज को बदलने आयी थी। लेकिन वह कुछ ज्यादा ही आक्रामक होकर बोल रही हैं। हिना की फिल्म इंडस्ट्री में भले अच्छी इमेज को पूरी हो लेकिन साउथ में वह निगेटिव इमेज के लिए ही याद की जाएंगी।
हिना घर में विकास गुप्ता,लव त्यागी और पुनीष के साथ साउथ के एक्ट्रेस पर निगेटिव कमेंट करती हुई नजर आ रही हैं। हिना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसके बाद ट्वि्टर पर हंगामा मच गया गया है। हिना ने अपने वीडियो में कहा है कि साउथ के डायरेक्टर्स अपनी हीरोइनों को वजन बढ़ाने के लिए कहते हैं। ऐसी हीरोइन पसंद हैं जिनका वजन बढ़ा हुआ होता है।
मैंने इस कारण से दो बड़ी साउथ फिल्मों करने से इंकार किया है। वहां पर साड़ी में डांस करने वाली थुलछुली हीरोइन अच्छी लगती है। लेकिन ये बात है कि वहां पर पैसा बहुत है।
Look at the way this girl #Hinakhan @eyehinakhan, a TV star degrading South Indian cinema and its #Bulging heroines 😡😡😡 #Disgusting #BB11 pic.twitter.com/MmoV2uWDJf?ssr=true
— sridevi sreedhar (@sridevisreedhar) October 26, 2017
मैंने दो बड़ी फिल्में सिर्फ इस वजह से छोड़ दी कि वजन बढ़ाना पड़ेगा। मुझे फिल्म छोड़ने का दुख है। मैंने जो फिल्म छोड़ी उसमे 15 साल बाद महेश बाबू और वैंकटेश एक साथ आ रहे थे, जिसमें मुझे एक रोल ऑफर हुआ था।
फिर बाद में वहीं की हीरोइन ने वो रोल किया था। गौरलतब है कि हिना के इस कमेंट के बाद हंसिका मोटवानी ने हैशटैग Shamehinakhan की शुरुआत की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App