Bigg Boss 11: हिना खान और आकाश डडलानी में हुई भयंकर लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल
बिग बॉस के घर में हिना खान और आकाश डडलानी के बीच भयंकर लड़ाई हुई है। मंगलवार को आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक मजेदार टास्क देखनें को मिलेगा।

टेलीविजन का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आप लोग जहां न्यू ईयर के मौके पर जश्न मना रहे हैं वहीं बिग बॉस के घरवालें आपस में लड़ाई करने में व्यस्त हैं।
हिना और आकाश में हुई भंयकर लड़ाई-
बिग बॉस के घर में साल के पहले ही दिन आकाश और हिना खान में भंयक लड़ाई हुई हैं। दलअसल बिग बॉस के पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शिल्पा शिंदे घर की साफ सफाई करने में व्यस्त है। तो वहीं आकाश बेड पर आराम करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में आकाश हिना से यह कहते हुए दिखाई देते है कि वो किचन में रात के बर्तन के करेंगे। ऐसे में हिना उनसे कहती है कि वह पहले घर की सफाई में मदद करें।
हिना की इस बात पर आकाश चिढ़ जाते हैं और हिना को डिस्गस्टिंग वुमेन कहकर पुकारते हैं। इतने में ही हिना और आकाश में जमकर लड़ाई शुरू हो जाती है।
शिल्पा भी हैं आकाश से परेशान-
हिना खान ही नहीं शिल्पा शिंदे भी आकाश की हरकतों से काफी ज्यादा परेशान है। वो हिना से कहती है कि हम सभी उसे इस घर में झेल रहे हैं।
पुनीश शर्मा का लगा जैकपॉट-
आपको बता दें कि शो में वोटिंग लाइन्स को बंद किया गया है। बीती रात टिकट टू फिनाले में घर के कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा का जैकपॉट लगा है। उनके साथ शिल्पा शिंदे भी फिनाले का हिस्सा है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हिना, विकास, लव और आकाश में से कौन से दो कंटेस्टेंटो को फिनाले का टिकट मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App