Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इस भोजपुरी गाने को 2 करोड़ से ज्यादा मिले व्यूज, यूट्यूब पर हुआ गाना वायरल

यूट्यूब पर “कमरिया लचके रे” गाना बहुत वायरल हो रहा है। गाने को अवधेश प्रेमी यादव ने गाया है।

इस भोजपुरी गाने को 2 करोड़ से ज्यादा मिले व्यूज, यूट्यूब पर हुआ गाना वायरल
X

यूट्यूब पर हर समय कोई ना कोई गाना सर्च होता ही रहता है। उनमें से एक है भोजपुरी गाने। जी हां यूट्यूब पर भोजपुरी गाने खूब सर्च किए जाते है। सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने ट्रेंडिंग लिस्ट में हमेशा ही रहते है।

इस टाइम यूट्यूब पर "कमरिया लचके रे" गाना बहुत वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को अवधेश प्रेमी यादव ने गाया है। अवधेश प्रेमी यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर्स हैं।

यहां देखें वीडियो:


अवधेश प्रेमी कई सुपरहिट सॉन्ग और म्यूजिक वीडियो दिए हैं। उनके लाइव इवेंट को देखने और सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। अवधेश मिश्रा ने भोजपुरी के कई स्टार्स सिंगर के साथ भी गाना गाया है।

गाने में अवधेश प्रेमी यादव के इस सॉन्ग का म्यूजिक काफी धांसू हैं। अवधेश प्रेमी इस गाने में एक लड़की की कमर की लचक और उसकी खूबसूरती के बारे में बात कर रहे हैं। यह गाना लगभग यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने को अवधेश प्रेमी यादव ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल विक्की विशाल ने लिखे है और पी. कृष्णा ने इसका म्यूजिक डायरेक्ट किया है।

और पढ़ें
Next Story