Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bhojpuri Gana: विश्वास गिरी के गाने 'पिया का गिला हो गया' ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखिए ये जबरदस्त वीडियो सॉन्ग

आज हम बात कर रहे हैं सिंगर विश्वास गिरी की, यूं तो ये सिंगर ज्यादा कोई खास नहीं हैं, लेकिन इनके सभी गाने काफी जबरदस्त होते हैं। विश्वास का एक ऐसा ही गाना है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएगें। विश्वास के इस गाने के बोल हैं 'हउ वाला काम कर धीरे धीरे'

Bhojpuri Gana: विश्वास गिरी के गाने पिया का गिला हो गया ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखिए ये जबरदस्त वीडियो सॉन्ग
X

यूं तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सब ही गाने एक से बढ़कर एक होते हैं लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं, जो अचानक ही आपकी सांसे बढ़ा सकते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर निरहुआ (Nirahua), खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने ही सुने जाते हैं। लेकिन इस इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिनके गाने काफी एंटरटेनिंग होते हैं। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक अनसुने गाने की जो आपकी सांसे बढ़ा देगा।

हम बात कर रहे हैं सिंगर विश्वास गिरी (Vishwash Giri) की, यूं तो ये सिंगर ज्यादा कोई खास नहीं हैं, लेकिन इनके सभी गाने काफी जबरदस्त होते हैं। विश्वास का एक ऐसा ही गाना है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएगें। विश्वास के इस गाने के बोल 'हउ वाला काम कर धीरे धीरे' ( Hau Wala Kam Kar Dhire Dhire ) हैं। इस गाने को जवानी के पानी नाम की एलबम से लिया गया है। ये गाना संजना म्यूजिक एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इसके साथ ही इस गाने को अबतक हजारों लोगो ने पसंद भी किया है। यहां देखिए विश्वासा गिरी का 'हउ वाला काम कर धीरे धीरे' गाना...

इस गाने में नजर आ रही एक्ट्रेस ने बोल्डनेस की सारीं हदें पार कर दी हैं। गाने में एक्टर और एक्ट्रेस का रोमांस कातिलाना है। हउ वाला काम कर धीरे धीरे गाने में कपल की कैमेस्ट्री बोल्डनेस से भरी हुई है। इस गाने में एक्ट्रेस गजब की सेक्सी नजर आ रही हैं। अश्लीलता की हदें पार करते हुए इस वीडियो को अब तक लाखों लोगो ने लाइक किया है। इस गाने के लिरिक्स सुधीर मिश्रा Sudhir Mishra ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक सतेंदर जी (Satender Ji) ने कंपोज किया है।

और पढ़ें
Next Story